अक्सर हम सुनते हैं कि साउथ के इस फिल्म तो साउथ के उस फिल्म का रीमेक बॉलीवुड में बनाया गया है लेकिन हम लोगों में से बहुत कम लोगों को पता होगा की बॉलीवुड के भी कई फिल्मों का रीमेक साउथ इंडस्ट्री में बनाया जा चुका है। आज के इस लेख में हम आपको बॉलीवुड के उन फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जिनका रीमेक साउथ इंडस्ट्री में खुब ज्यादा चला था।
थ्री ईडियट्स
आमिर खान की फिल्म थ्री ईडियट्स साल 2009 में रिलीज की गई थी और यह फिल्म साल 2009 की सबसे सफल फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म ने 400 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म के सफलता को देखते हुए साउथ में इस फिल्म का रीमेक नानबन के नाम से रिलीज की गई थी और रीमेक फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई थी।
मुन्ना भाई एमबीबीएस
फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस साल 2003 में रिलीज हुई थी इस फिल्म में संजय दत्त ने मुख्य भुमिका निभाई थी। यह फिल्म एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी इस फिल्म के सफलता को देखते हुए साल 2004 में साउथ में इस फिल्म को शंकर दादा एमबीबीएस के नाम से रिलीज किया गया था और यह भी काफी ज्यादा हिट हुई थी।
ओह माई गॉड
अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर फिल्म ओह माई गॉड बॉलीवुड की एक शानदार और सफल फिल्म है। यह फिल्म सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म की साउथ सिनेमा में साल 2015 में रीमेक बनी थी और रीमेक फिल्म ने भी काफी सारा पैसा कमाया था।
दबंग
सलमान खान की फिल्म दबंग इनके जीवन की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के सफलता के बाद से सलमान को बॉलीवुड में दबंग नाम से भी कई लोग पुकारने लगे थे। बात दें कि इस बॉलीवुड फिल्म के सफलता को देखते हुए साउथ सिनेमा में इस फिल्म का रीमेक बनाया गया था। साउथ में गब्बर सिंह नाम से दबंग का रीमेक रिलीज किया गया था जो कि काफी ज्यादा सफल साबित हुई थी।
ए वेडनेसडे
ए वेडनेसडे फिल्म से नीरज पांडे ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। इस फिल्म का रीमेक साउथ सिनेमा में उन्नीपोल ओरुवन नाम से रिलीज किया गया था और साउथ में इस फिल्म के रीमेक को लोगों ने खुब ज्यादा पसंद किया था।