बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे है जो अपनी दरियादिली की वजह से अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं. यह सितारे आए दिन महंगे महंगे तोहफों के जरिए अपने दरियादिली से लोगों का दिल जीतते रहते हैं. ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के उन सितारों से रूबरू कराने वाले हैं जो अपने साथ काम करने वाले सितारों को गाड़ी और घर तक गिफ्ट कर चुके हैं.
सलमान खान
सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बड़े दरिया दिल वाले इंसान माने जाते हैं. सलमान खान का दिल अगर किसी व्यक्ति पर आ जाता है तो वह उसके लिए अपना सब कुछ कुर्बान करने पर आ जाते हैं. बता दें फिल्म किक में जैकलीन फर्नांडिस ने सलमान खान के साथ काम किया था और इस फिल्म में जैकलिन और सलमान के बीच दोस्ती बढ़ गई थी. जिसके बाद सलमान जैकलीन से इंप्रेस हो गए थे और ऐसे में सलमान ने जैकलीन को भगवान बुध की एक हैंडमेड पेंटिंग गिफ्ट दिया था. यह पेंटिंग काफी महंगी थी.
राज कुंद्रा
राज कुंद्रा आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. राज कुंद्रा ने अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी के जन्मदिन के अवसर पर इन्हें बुर्ज खलीफा के 19वें मंजिल पर एक फ्लैट गिफ्ट किया था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी को बुर्ज खलीफा के 19वें मंजिल पर जो फ्लैट गिफ्ट दिया था उस फ्लैट की कीमत 50 करोड़ से भी ज्यादा की है.
करण जौहर
साल 2012 में फिल्म अग्निपथ रिलीज हुई थी और इस फिल्म में कैटरीना कैफ ने एक आइटम सॉन्ग किया था और इसके लिए कैटरीना कैफ ने एक भी रुपया फीस चार्ज नहीं किया था. जिसके बाद करण जौहर कैटरीना कैफ से काफी ज्यादा खुश हो गए थे और ऐसे में करण जौहर ने कैटरीना कैफ को दो करोड़ की एक फरारी गिफ्ट किया था. इस गिफ्ट को पाकर कैटरीना कैफ काफी ज्यादा खुश हुई थी.
आमिर खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने भी अपनी पत्नी को एक बहुत महंगा तोहफा दिया था. दरअसल, आमिर खान ने अपनी पत्नी किरण राव को गिफ्ट में बेवर्ली हिल्स में एक हॉलीडे होम दिया था. जिसकी कीमत 75 करोड़ की बताई जाती है.
अभिषेक बच्चन
बॉलीवुड के बिग बी कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन भी अपने दरियादिली के वजह से जाने जाते हैं. बता दे कि अभिषेक बच्चन ने अपने बेटी आराध्या बच्चन के जन्मदिन पर उन्हें एक बीएमडबल्यू मिनी कूपर गिफ्ट किया था. मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह मिनी कूपर 25 लाख रुपए की थी.