बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़े बड़े सितारों ने काम किया है। वैसे तो बॉलीवुड में हर रोज नए नए सितारें आते और जाते रहते हैं लेकिन बॉलीवुड के इतिहास में कई ऐसे सितार हैं जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में सबसे ज्यादा हिट फिल्में दी हैं। आज के इस लेख में हम आपको बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के उन सितारों के बारे में बताने वाले हैं।
धर्मेंद्र
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में जब भी सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने वालों सितारों की बात कि जाएगी तो इस लिस्ट में धर्मेंद्र का नाम जरूर शामिल होगा। धमेंद्र ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 6 दशक तक काम किया है और इन 6 दशकों में धर्मेंद्र ने 301 फिल्मों में काम किया है। और इनमें से 93 फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं।
जितेंद्र
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे शानदार एक्टर की लिस्ट में शामिल जितेंद्र अपने जबाने के सबसे पॉपुलर और हिट फिल्में देने वाले सितारों के लिस्ट में शामिल हैं। जितेंद्र ने अपने फिल्मी करियर में लगभग 209 फिल्मों में काम किया है जिनमें से जितेंद्र की 69 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा धमाल मचाया है।
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के शंहशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन पिछले 5 दशक से बॉलीवुड इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। अमिताभ ने अपने फिल्मी करियर में कई कई सारी फिल्मों में काम किया हैं। बतौर मेन लीड अमिताभ ने अपने फिल्मी करियर में कुल 154 फिल्मों में काम किया है। जिनमें से 63 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है।
मिथुन चक्रवर्ती
अपने जबाने के सबसे शानदार एक्टरों में एक मिथुन चक्रवर्ती ने अपने फिल्मी करियर में 350 से भी ज्यादा फिल्मों में किया है। हालांकि मिथुन ने बतौर लीड एक्टर 268 फिल्मों में काम किया है जिनमें से 58 फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं।
राजेश खन्ना
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे स्मार्ट एक्टरों के लिस्ट में शामिल राजेश खन्ना भले ही आज हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन यह लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगें। राजेश खन्ना ने अपने फिल्मी करियर में 126 फिल्मों में बतौर लीड एक्टर के तौर पर काम किया है जिनमें से 57 फिल्में सुपरहिट रही हैं।