बॉलीवुड के इन सितारों ने मेकर्स को लगाया करोड़ों का चूना, बीच में ही छोड़ दिया फिल्म की शूटिंग

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सितारे अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं जो अपनी फिल्मों की शूटिंग बहुत जल्दी खत्म कर देते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी सितारें हैं जो अपनी फिल्मों की शूटिंग में काफी ज्यादा समय लगाते हैं लेकिन आज के इस लेख में हम आपको बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के उन सितारों से मिलाने वाले हैं जिन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग बीच में ही छोड़ दी थी.

ऐश्वर्या राय
फिल्म चलते चलते में रानी मुखर्जी से पहले ऐश्वर्या राय बच्चन को कास्ट किया गया था. हालांकि, उस दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान का ब्रेकअप हुआ था. ऐसे में सलमान ने गुस्से में आकर सेट पर काफी ज्यादा तोड़फोड़ की थी. जिसके बाद से मेकर्स ने ऐश्वर्या की जगह रानी मुखर्जी को कास्ट कर लिया था और ऐश्वर्या को बीच में ही इस फिल्म को छोड़ना पड़ गया था.

करीना कपूर खान
संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रास लीला: राम लीला में सबसे पहले करीना कपूर खान को कास्ट किया गया था. हालांकि, करीना कपूर खान ने मेकर्स के सामने यह शर्त रखा था कि वह 100 दिन से ज्यादा तक इस फिल्म के लिए काम नहीं करेंगी और यही कारण है कि करीना कपूर खान को बीच में ही इस फिल्म को छोड़ना पड़ गया था.

आलिया भट्ट
बॉलीवुड की चुलबुली गर्ल कही जाने वाली आलिया भट्ट ने भी फिल्म राब्ता को बीच में ही छोड़ दिया था. दरअसल, इस फिल्म को आलिया भट्ट ने अपने बिजी शेड्यूल के वजह से बीच में ही छोड़ दिया था. जिसके बाद से इस फिल्म के मेकर्स ने इनकी जगह कृति सेनन को कास्ट किया था.

सुशांत सिंह राजपूत
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी इस लिस्ट में शामिल है. जी हां मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड में सबसे पहले सुशांत सिंह राजपूत को कास्ट किया गया था. लेकिन फिल्म राब्ता के आगे उन्होंने इस फिल्म को ठुकराना सही समझा और इस फिल्म को बीच में ही सुशांत सिंह राजपूत ने छोड़ दिया था.

रणबीर कपूर
फिल्म जोधा अकबर में मेकर्स की पहली पसंद ऋतिक रोशन नहीं बल्कि रणबीर कपूर थे और इस फिल्म के लिए मेकर्स ने सबसे पहले रणबीर कपूर को कास्ट किया था. हालांकि, बाद में रणबीर कपूर ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया जिसके बाद से मेकर्स को इस फिल्म में ऋतिक रोशन को कास्ट करना पड़ा था.

तारा सुतारिया
फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा धमाल मचाया था और यह फिल्म लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई थी. इस फिल्म में प्रीति का किरदार अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने निभाया था. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस किरदार के लिए मेकर्स की पहली पसंद तारा सुतारिया थी लेकिन तारा सुतारिया ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *