ये है बॉलीवुड इतिहास की सबसे धमाकेदार फिल्में, किसी ने 5 तो किसी ने 27 साल किए थिएटर पर राज

बॉलीवुड इंडस्ट्री की फिल्मों को ना केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी पसंद किया जाता है. बॉलीवुड इंडस्ट्री की फिल्में जितनी दिलचस्प और एंटरटेनिंग होती है, उससे ज्यादा फिल्म का इतिहास भी दिलचस्प है. आपको बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जो कई सालों तब थिएटर में लगी हुई रही है. जब काफी लंबे समय तक कोई फिल्में थिएटर में लगी रहने की बात आती है, तो ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म “दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे” का नाम आना लाज़मी है. आपको बता दें कि यह फिल्में मुंबई के एक थिएटर में पिछले 27 सालों से लगी हुई है. मालूम हो कि केवल दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे ही नहीं बल्कि इसके अलावा भी बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई ऐसी फिल्म हैं, जो काफी लंबे समय तक थिएटर में लगी हुई रही है. आज हम आपको ऐसे ही फिल्मों के बारे में बताएंगे.

शोले

फिल्म शोले को बॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे कामयाब फिल्म माना जाता है. यह फिल्म 15 अगस्त के मौके पर साल 1975 में रिलीज हुई थी. फिल्म के रिलीज होने के बाद यह फिल्म दर्शकों को इतना पसंद आई कि, यह फिल्म देखते ही देखते ब्लॉकबस्टर साबित हो गई थी. यही नहीं बल्कि आज भी लोग इस फिल्म को काफी पसंद करते हैं. जब भी यह फिल्में टीवी पर आती है, तो लोग सारे काम छोड़ कर यह फिल्में देखने लग जाते हैं. इस फिल्म की कहानी काफी अलग है. फिल्म में नजर आए सभी किरदारों ने काफी अच्छा एक्टिंग किया है. आपको बता दें कि जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तो, फिल्म के रिलीज के लगभग 5 सालों तक यह फिल्म थिएटर में लगी रही थी.

दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे

बॉलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे एक ऐसी फिल्म है, जो सबसे ज्यादा लंबे समय से थिएटर में लगी हुई रही है. यही नहीं बल्कि यह फिल्म मुंबई में स्थित मराठा मंदिर थियेटर में आज भी लगी हुई है. हालांकि कोरोना के समय यह फिल्म कुछ दिनों के लिए बंद कर दी गई थी. लेकिन उसके बाद यह फिल्में फिर से मराठा मंदिर थियेटर में चलने लगी. फिल्म की रिलीजिंग डेट की बात करें तो यह फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई थी, तब से लेकर अब तक यह फिल्म थिएटर में लगी हुई है.

मैंने प्यार किया

जब बात बॉलीवुड इंडस्ट्री की धमाकेदार फिल्मों की हो और ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री के चहेते अभिनेता सलमान खान का नाम ना आए, यह नहीं हो सकता. आपको बता दें कि इस सूची में सलमान खान की फिल्म “मैंने प्यार किया” भी शामिल है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ अभिनेत्री भाग्यश्री नजर आई थीं. दोनों कलाकारों की एक्टिंग को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. यही कारण है कि यह फिल्म रिलीज होने के लगभग 50 हफ्तों तक थिएटर में लगी हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *