गए वो दिन जब शादी के लिए दुल्हन हमेशा दूल्हे से छोटी होती थी। आजकल के सेलिब्रिटीज इस बात पर ठप्पा लगाते हैं कि एज इस जस्ट ए नंबर (AGE IS JUST A NUNBER) मतलब उम्र सिर्फ एक नंबर है उसका प्यार से कोई लेना देना नहीं है। क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड तक सेलिब्रिटीज का कहना है कि अगर दिल से दिल मिल जाए तो पैसा, स्टेटस, पावर कोई चीज मायने नहीं रखती है। लेकिन सिर्फ प्यार ही मायने रखता है। चलिए आज हम आपको रूबरू कराते हैं ऐसे ही कुछ सेलिब्रिटी से जिन्होंने छोटी उम्र में अपनी से बड़ी औरत से प्यार किया और शादी रचाई।
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के परिवार के दो अनमोल रतन यानी अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने अपने समय पर शादी करके यह साबित किया था कि स्टेटस, उम्र और स्टारडम कुछ मायने नहीं रखता है। ऐश्वर्या अभिषेक से उम्र में 3 साल बड़ी थी लेकिन इनके प्यार में उम्र के फैसले से कोई फर्क नहीं आया। अभिषेक अपने पिताजी जितना नाम तो नहीं कमा पाए लेकिन ऐश्वर्या के दिल में उन्होंने जगह जरूर बना ली थी।
सैफ अली खान और अमृता सिंह
पटौदी खानदान के नवाब सैफ भी इस लिस्ट में शामिल हैं। आज भले ही वह करीना कपूर के शोहर हैं लेकिन अपनी जवानी के दौर में उन्होंने पहली शादी अमृता सिंह से की थी जो उस समय की टॉप हीरोइन थी। 90 के दशक में दोनों पर प्यार का ऐसा भूत सवार था कि 21 साल के सैफ ने 33 साल की अमृता से शादी करने से पहले जरा भी देर न लगाई थी। दोनों ने यह साबित किया था प्यार कोई भेद भाव नहीं करता है।
सचिन तेंदुलकर और डॉक्टर अंजली तेंदुलकर
भारतीय क्रिकेट के अजूबे सचिन तेंदुलकर वह शख्स हैं जो क्रिकेट फैंस के लिए भगवान से कम नहीं है। लेकिन क्या आप जानते हैं क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर भी उन चंद शख्स में से एक हैं जिन्होंने अपने से बड़ी उम्र की महिला से शादी की है। उनकी पत्नी डॉक्टर अंजली तेंदुलकर सचिन से उम्र में 6 साल बड़ी हैं। दोनों ने साल 1995 में शादी की थी और आज भी खुशी-खुशी मैरिड लाइफ जी रहे हैं।
शिखर धवन और आयशा मुखर्जी
अब बात चल ही रही है तो इस धुआंधार क्रिकेट खिलाड़ी की लव लाइफ के बारे में भी बात कर लेते हैं। इनकी लव स्टोरी बाकी क्रिकेटर से बिल्कुल अलग है। दरअसल शिखर धवन ने फेसबुक पर आयशा मुखर्जी की फोटो देखी थी। तभी से वह आयशा की बंगाली ब्यूटी के दीवाने हो गए थे। वह पहले से ही 2 बच्चों की मां थी और शिखर से उम्र में 10 साल बड़ी थी। लेकिन इस सबके बावजूद शेखर को आयशा बेहद पसंद आ गई थी और आगे चलकर दोनों ने एक दूसरे से में शादी कर ली थी।
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल
हाल ही में दिसंबर 2021 में शादी के बंधन में बंधे कैटरीना और विक्की को हम कैसे भूल सकते हैं। इन्होंने अपनी शादी में कुछ इस तरह सिक्यो’रिटी के बंदोबस्त किए थे कि लोग सोचने लगे थे शादी में ऐसा क्या होने वाला है। वैसे तो कैटरीना का नाम पहले भी रणबीर कपूर और सलमान खान जैसे मशहूर और कामयाब अभिनेताओं के साथ जुड़ चुका है। लेकिन यूरी (URI) जैसी सुपरहिट मूवी के बाद बी टाउन में अपना नाम बनाने वाले विक्की ने उम्र में अपने से 5साल बड़ी कैटरीना का दिल जीत ही लिया। अब दोनों हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं।