बॉलीवुड देश की वह इंडस्ट्री है जिसे जितना पसंद किया जाता है उतना ही बुरा भला भी कहा जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इसकी चमक के पीछे कुछ काले राज भी छुपे हैं। इसके साथ-साथ कुछ अच्छी चीजें भी हैं जो बॉलीवुड की अच्छाई को बचाकर रखती है। दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं हमारे देश में तला’कशुदा महिला को पहले ज्यादा सम्मान नहीं दिया जाता था। लेकिन अब बॉलीवुड ने इन विचारों को बदल दिया है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसे 5 अभिनेता जिन्होंने तला’कशुदा महिला से शादी की और समाज को एक सीख दी।
संजय दत्त और मान्यता दत्त
संजय दत्त बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता जिन्हें हम संजू बाबा के नाम से भी जानते हैं। उन्होंने वैसे तो 3 शादियां की हैं लेकिन उनकी तीसरी शादी जो मान्यता दत्त से थी। वह उन्होंने यह जानते हुए कि थी कि मान्यता तला’कशुदा हैं। मान्यता ने अपने पिछले पति मिराज उर रहमान को कानूनी तौर पर तलाक दे दिया था और फिर संजय दत्त से शादी की थी।
मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली
मिथुन चक्रवर्ती भी इन चंद अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने भी साल 1979 में योगिता बाली से शादी की थी। इससे पहले योगिता बाली मशहूर सिंगर किशोर कुमार के साथ शादी के बंधन में बंधी हुई थी। जिनसे योगिता ने साल 1976 में शादी की थी और 2 साल बाद ही अलग हो गई थी।
अनुपम खेर और किरण खेर
दोस्तों आपको बता दे अनुपम खेर ने भी तला’कशुदा किरण खेर से शादी की थी। दरअसल किरण खेर पहले से ही मुंबई के एक बड़े बिजनेसमैन के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। लेकिन फिर उन्होंने साल 1985 में बिजनेसमैन गौतम बेरी से तलाक ले लिया था। और अनुपम खेर से शादी कर ली थी।
गुलजार और राखी
बॉलीवुड के सुपरस्टार गायक गुलजार ने अभिनेत्री राखी के साथ शादी की थी जो इससे पहले बंगाली फिल्म डायरेक्टर अजय बिस्वास के साथ विवाहित बंधन में थी। शादी के एक साल बाद ही राखी अजय बिस्वास से अलग हो गई थी। उसके बाद में वह यश चोपड़ा की फिल्म ’कभी कभी’ के सेट पर गुलजार से मिली और दोनों की नजदीकियां बढ़ गई थी। आगे चलकर दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली थी और अब दोनों की एक बेटी है जिसका नाम मेघना है।
राहुल रॉय और राजलक्ष्मी
बॉलीवुड के स्टार अभिनेता जिन्होंने फिल्म ’आशिकी’ से रातो रात बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बना ली थी। वह भी इस लिस्ट में शामिल है। राहुल रॉय ने मॉडल राजलक्ष्मी से शादी की थी जो कुछ समय पहले ही अपने पहले पति समीर सोनी को तलाक दे चुकी थी। राहुल रॉय और राजलक्ष्मी ने साल 2000 में शादी की थी लेकिन इनकी शादी ज्यादा समय तक ना टिक पाई थी और 4 साल में दोनों ने तला’क ले लिया था।