दोस्तों बॉलीवुड में नाम बनाने के लिए ना जाने कितने ही लाखों लोग अपनी पूरी जिंदगी इसी चाहा में बिता देते हैं। तो वहीं दूसरी ओर आज जो बॉलीवुड के सबसे मशहूर एक्टर है उनमें से कई सितारे अपने नकली नाम के साथ बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाए बैठे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं 8 ऐसे सितारों के बारे में जिन्होंने अपने असली नाम को नकली नाम में बदल दिया और उसी से मशहूर हो गए।
अक्षय कुमार
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम हमारे बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार का आता है। उनका असल नाम राजीव भाटिया है जो कि उन्होंने पूरी तरह से बदल कर बॉलीवुड में एंट्री की थी। यही कारण है कि अक्सर ही फिल्मों में उनका नाम राजीव होता है।
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह यानी हमारे बिग बी अमिताभ बच्चन का असली नाम भी अमिताभ बच्चन नहीं है। बल्कि उनका असली नाम इंकलाब श्रीवास्तव था जो उन्होंने पूरी तरह से बदल कर अमिताभ बच्चन किया और बॉलीवुड में एंट्री ली।
सनी देओल
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे मशहूर एक्टर्स में से एक और सब के चाहिता सनी देओल ने भी अपना नाम बदला था। दरअसल उनका असली नाम अजय सिंह देओल था जिसको उन्होंने अपने स्टेज नेम यानी सनी में बदलकर सनी देओल कर लिया था।
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह ने अपना पूरा नाम तो नहीं बदला लेकिन उन्होंने अपना सरनेम अपने नाम से हटा दिया। दरअसल उनका असल नाम रणवीर सिंह भवनानी है जिसमें से उन्होंने भगनानी हटाकर बॉलीवुड में एंट्री की थी।
सलमान खान
बॉलीवुड के और हमारे भाई जान यानी सलमान खान को कौन नहीं जानता है। लेकिन दोस्तों आपको बता दें कि सलमान खान उनका पूरा नाम नहीं है बल्कि उनका पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है जो उन्होंने छोटा करके सलमान खान कर दिया था।
रितिक रोशन
हैंडसम हंक और ग्रीक गॉड कहलाए जाने वाले रितिक रोशन का नाम भी उन्होंने बदल लिया था। उनका असली नाम रितिक नागरथ था जो उन्होंने बदलकर रितिक रोशन कर लिया था।
टाइगर श्रॉफ
मशहूर बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ भी आजकल बुलंदियां छू रहे हैं। लेकिन आपको बता दें टाइगर श्रॉफ का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है जो कि उन्होंने अपने पिता की तरह बदलकर टाइगर श्रॉफ कर लिया था।
जैकी श्रॉफ
जैकी श्रॉफ ने भी जयकिशन काकूभाई से बदलकर अपना नाम जैकी श्रॉफ कर लिया था। और इसी नाम से बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई थी।