बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्में सेना के जवानों के ऊपर बनाई गई हैं और इन फिल्मों में बॉलीवुड एक्टर्स सेना के जवानों के किरदार में नजर आते हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे मौजूद हैं जिन्होंने पहले सेना में रहकर देश की सेवा की और उसके बाद बॉलीवुड में एक्टिंग की शुरुआत की ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों से रूबरू कराने वाले हैं जिन्होंने देश सेवा करने के बाद से एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाने का फैसला किया है.
गूफी पेंटल
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार गूफी पेंटल जब अपने कॉलेज के दिनों में इंजीनियर की पढ़ाई कर रहे थे तो साल 1962 में भारत और चीन के बीच युद्ध हो गया था और इसके बाद इनके कॉलेज में सेना की भर्ती हुई थी और इस दौरान गुफी पेंटल ने सेना ज्वाइन कर ली थी. काफी समय तक देश की सेवा करने के बाद से इन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की और आज यह बॉलीवुड के एक सफल अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं.
आनंद बक्शी
दिवंगत अभिनेता आनंद बक्शी ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरहिट गाने गाए हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्मी दुनिया में अपने करियर की शुरुआत करने से पहले आनंद बक्शी देश की सेवा भी कर चुके है जी हां आनंद बक्शी ने काफी समय तक भारतीय सेना में रहकर देश की सेवा की है.
विक्रमजीत कंवरपाल
बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता विक्रमजीत कंवरपाल का जन्म एक आर्मी परिवार में हुआ था और यही कारण है कि इन्होंने बड़ा होकर आर्मी का जवान बनने का फैसला किया और फिर इन्होंने सेना ज्वाइन कर ली और सेना से साल 2002 में मेजर के रूप में रिटायरमेंट लेने के बाद इन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की और यह बॉलीवुड में भी काफी ज्यादा सफल अभिनेता साबित हुए.
रहमान
दिवंगत अभिनेता रहमान आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. बता दें कि रहमान ने भी अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने से पहले देश की सेवा की है. जी हां इन्होंने काफी समय तक भारतीय सेना में रहकर देश की सेवा की है. हालांकि, इसके बाद इन्होंने अपना सपने पूरा करने के लिए सेना की नौकरी छोड़कर बॉलीवुड में अपना करियर बनाने का फैसला किया और इन्होंने बॉलीवुड में काफी ज्यादा सफलता हासिल की.
रुद्राशीष मजुमदार
बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता रुद्राशीष मजुमदार ने बॉलीवुड में अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर लिया है और पूरे देश में अपना एक अलग पहचान बना लिया है. बता दें कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले रुद्राशीष मजुमदार भारतीय फोर्स में अपनी सेवा प्रदान कर चुके हैं.
अच्युत पोतदार
रुद्राशीष मजुमदार बॉलीवुड के दिग्गज और बेहतरीन कलाकार के लिस्ट में शामिल है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अच्युत पोतदार बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले सेना में रह चुके हैं. जी हां इन्होंने भारतीय सेना से 1967 में कप्तान के रूप में रिटायरमेंट लिया था और इसके बाद इन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी.
मोहम्मद अली शाह
बॉलीवुड के पापुलर एक्टर और नसरुद्दीन शाह के भतीजे मोहम्मद अली शाह ने भी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करने से पहले सेना में लगभग 5 साल तक देश की सेवा की है. बता दें कि भारत और पाकिस्तान की सीमा पर मोहम्मद अली शाह 2 साल से ज्यादा तक तैनात रहे हैं. हालांकि, अपना सपना पूरा करने के लिए इन्होंने बॉलीवुड में अपना कदम रखा और आज यह बॉलीवुड के एक सफल अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं.