वैसे तो आए दिन बॉलीवुड में कई चटपटी खबरें आती रहती हैं। इसी के चलते कई बार आपको यह भी सुनने को मिला होगा कि कोई हीरोइन शादी से पहले ही प्रे.ग्नें’ट हो गई है। इसके बाद कई हीरोइन ने तो जल्दबाजी में शादी कर ली और अपना घर बसा लिया फिर बच्चे को जन्म दिया। लेकिन वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसी हीरोइन भी हैं जिन्होंने बिना शादी के ही अपने बच्चे को जन्म दिया। तो चलिए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ एक्ट्रेस के बारे में।
हार्दिक पंड्या और नताशा
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है हार्दिक पंड्या और नताशा का। बता दें कि हार्दिक और नताशा ने साल 2020 की शुरुआत में सगाई की थी। कुछ ही समय बाद नताशा के प्रे.ग्नें’ट होने की खबर आई। इसका खुलासा खुद नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए किया था। फिर कुछ ही समय बाद जोड़े ने एक दूसरे से शादी कर ली थी और हाल ही में उनकी बेटी हुई है।
कैटरीना कैफ
दोस्तों अब जिस नाम के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं शायद आप उसको सुनकर हैरान हो जाएंगे। जी हां दोस्तों हालांकि कैटरीना कैफ अब विकी कौशल के साथ खुशी-खुशी मैरिड लाइफ जी रही हैं। लेकिन एक समय पर वह भी बिना शादी के प्रे.ग्नें’ट रह चुके हैं। कैटरीना का सलमान खान और रणबीर कपूर के साथ बहुत गहरा रिश्ता रहा है। इसी के चलते आपको बता दें कि उनके करियर के शुरुआत में उन्हें दो-तीन बार अबॉर्श’न क्लीनिक से आपको देखा गया है। लेकिन आज तक यह स्पष्ट नहीं है किसका बच्चा था।
नेहा धूपिया
नेहा धूपिया भी शादी से पहले ही प्रे.ग्नें’ट हो गई थी। उनकी इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि उनके ही पति अंगद बेदी ने किया था। साल 2018 में नेहा और अंगद ने जल्दबाजी में शादी कर ली थी। जिसके कुछ समय बाद खुद अंगद बेदी ने एक इंटरव्यू में इस चीज का खुलासा किया था कि नेहा उनकी शादी से पहले ही प्रे.ग्नें’ट हो गई थी।
श्रीदेवी
एक समय पर जब मीडिया में खबर फैली थी की अपनी अदाओं से लोगों के दिलों पर राज करने वाली श्रीदेवी शादी से पहले ही प्रे.ग्नें’ट हो गई हैं। उस समय लोगों के बीच सनसनी फैल गई थी। लेकिन आपको बता दें कि श्रीदेवी ने यह बात छुपाई नहीं और मीडिया के सामने खुद इस चीज का खुलासा किया था। आपको बता दें कि श्रीदेवी जब प्रे.ग्नें’ट हुई थी तब बोनी कपूर पहले से ही शादीशुदा थे। श्रीदेवी की इस खबर को सुनते ही बोनी कपूर ने अपनी पहली पत्नी से तलाक लेकर श्रीदेवी से शादी कर ली थी। फिर कुछ ही समय बाद उनकी बड़ी बेटी जानवी कपूर हुई थी।
महिमा चौधरी
एक समय पर बॉलीवुड टॉप एक्ट्रेस में शामिल होने वाली महिमा चौधरी का भी कुछ ऐसा ही किस्सा है। महिमा चौधरी वह हीरोइन रही है जिनकी बातों और मुलाकातों के हित किस्से अक्सर ही मीडिया में छाए रहते थे। लेकिन साल 2006 में उन्होंने एकदम से ही शादी कर ली और गायब हो गई थी। बताया जाता है कि वह शादी से पहले प्रे.ग्नें’ट हो गई थी जिस कारण इन्होंने अपने बच्चे को अच्छी परवरिश देने के लिए शादी कर ली थी।