5 बॉलीवुड हस्तियां जिन्हें अपने मम्मी पापा की मर्ज़ी से शादी रचानी पड़ी

बॉलीवुड की दुनिया में जहाँ हीरो अपनी हीरोइन को पसंद करके शादी रचाते हैं। वहीं कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो अपने परिवार की आज्ञाकारी औलाद बन के अपने मम्मी पापा के कहें साथी के साथ शादी के बंधन में बँध गए हैं। बेशक़ इनके दिल के तार शादी से पहलें दूसरों के साथ जुड़े लेकिन शादी तो माँ बाप की पसंद से ही हुई। अब इसे आप इनके संस्कार कह लीजिए या इनका परिवार के लिए प्यार दोनों ही उनकी रिस्पेक्ट बढ़ाने के लिए हैं। तो चलिए मिलवाते हैं आपको उन 5 हस्तियों से जिन्होंने अपने परिवार की मर्ज़ी से शादी रचाई।

ईशा देओल और भरत
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल के शादी के चर्चे कम नहीं थे। यूँ तो ईशा ने अपने बचपन के दोस्त से ही शादी की लेकिन इसके पीछे मर्ज़ी उनकी माँ हेमा मालिनी की ही थी। ईशा और भरत बचपन में एक इंटर स्कूल ट्रिप पर मिले थे जहाँ ईशा ने उन्हें टिशू पेपर पर अपना नंबर लिख कर दिया था। यही से शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी जिसने अब सात जन्मों के रिश्ते का रूप ले लिया है।

सनी देओल
अब बहन ईशा की तरह ही सनी देओल ने भी अरेंज मैरिज को ही सही समझा। तभी तो उन्होंने भी अरेंज मैरिज कर एक आज्ञाकारी बेटे होने का फ़र्ज़ पूरा किया। हालाँकि सनी देओल के बहूत से अफेयर रहे हैं। वह सिर्फ़ अपने एक्शन और दमदार एक्टिंग के लिए ही जाने नहीं जाते थे बल्कि कई एक्ट्रेस के साथ अपने अफेयर को लेकर भी वह थी चर्चा में रहते थे। लेकिन अंत में आकर उन्होंने मम्मी पापा का प्यारा बेटा बनके उनकी मर्ज़ी से ही शादी की।

गोविंदा और सुनीता आहूजा
अब बॉलीवुड के शहज़ादे को तो आप राजा बाबू कहिए, जीजी कहिए या कहिए गोविंदा ये हर नाम से जाने जाते हैं। इनकी फ़िल्मों की बात हो या इनके अफेयर्स की सब लोगों के बीच में हॉट टॉपिक रहे हैं। बात अगर शादी की आयी तो गोविंदा को छुपा रुस्तम ही कहेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि गोविंदा ने शादी के चार साल बाद तक भी अपनी शादी के बारे में किसी को नहीं बताया था। इनकी शादी इनकी माँ की पसंद की लड़की सुनीता से हुई थी जो इनके मामा की साली हैं।

माधुरी दीक्षित और श्री राममाधव नेने
अब किसी ने कहा सोचा था कि लाखों दिलों की धड़कन बनी बॉलीवुड की धक धक गर्ल अब एक दिन अपने भाई के पसंद से शादी कर लेंगी। दरअसल जब माधुरी और संजय दत्त के रिश्ते में दरार आयी थी तब वह मन ही मन दु खी रहने लगी थी और कुछ दिनों के लिए अमेरिका अपने भाई के पास चली गई थी। भाई को अपनी बहन के दिल का हाल पता था तो उन्होंने अपनी मर्ज़ी से अपने अच्छे दोस्त डॉक्टर राम माधव के साथ उनकी शादी तय कर दी थी।

शाहिद कपूर और मीरा कपूर
वह एक्टर जिन्होने अपनी कमाल की एक्टिंग, ज़बरदस्त डान्स और बहुत हैंडसम लुक्स से हसीनाओं के दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इन्होनें भी मम्मा का प्यारा बेटा बनके अरेंज मैरिज के लिए हाँ कर दी थी। करीना कपूर के साथ कई साल रिलेशन में रहने के बाद शाहिद कपूर का कुछ अनबन होने के कारण उनसे ब्रेकअप हो गया था। वैसे तो शाहिद कई एक्ट्रेस के साथ दिखें लेकिन कभी किसी रिश्ते पर उन्होंने मोहर नहीं लगायी। आख़िर में आकर उन्होंने अपने मम्मी की मर्ज़ी से ही मीरा राजपूत से शादी कर ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *