हिंदी सिनेमा में कई ऐसे सितारे हैं जो भगवान शिव के प्रति काफी गहरी आस्था का भाव रखते हैं. ऐसे में इन सितारों ने अपने शरीर पर भगवान शिव का टैटू बनवा रखा है. आज के इस लेख में हम आपको बॉलीवुड के सितारों से मिलवाने वाले हैं जिन्होंने भगवान शिव का टैटू अपने शरीर पर बनवाया है.
अजय देवगन
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेता अजय देवगन भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त माने जाते हैं. अजय देवगन ने अपने सीने पर भगवान शिव का टैटू बनवा रखा है और कई बार यह टैटू फिल्मों में नजर आ चुका है.
संजय दत्त
बॉलीवुड के धाकड़ अभिनेता के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले संजय दत्त भी भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त माने जाते हैं. यूं तो संजय दत्त के बॉडी पर कई टैटू है लेकिन संजय दत्त ने भगवान शिव का भी टैटू अपने बॉडी पर बनवा रखा है. संजय दत्त ने अपने लेफ्ट आर्म पर महादेव का टैटू बनवाया है.
कविता कौशिक
छोटे पर्दे की बड़ी अभिनेत्री कविता कौशिक आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. कविता कौशिक ने टीवी की दुनिया में कई बेहतरीन बेहतरीन सीरियल्स में काम किया है. कविता कौशिक भी महादेव की बहुत बड़ी वाली भक्त मानी जाती हैं. यही कारण है कि इन्होंने अपने पीठ पर महादेव का टैटू बनवा रखा है.
ईशा देओल
धर्मेंद्र देओल की बेटी ईशा देओल भी भगवान शिव की बहुत बड़ी भक्त मानी जाती है. यही कारण है कि ईशा देओल ने अपने बॉडी पर महादेव के दो-दो टैटू बनवा रखे हैं और यह अक्सर अपने टैटू फ्लॉन्ट करती रहती हैं.
रोनित रॉय
टीवी की दुनिया से लेकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री तक अपने बेहतरीन एक्टिंग से पूरे देश में अपने नाम का परचम लहराने वाले रोनित रॉय भी महादेव के बहुत बड़े वाले भक्तों की लिस्ट में शामिल हैं. यही कारण है कि रोनित रॉय ने अपने बाइसेप्स पर भगवान शिव का टैटू बनवाया है.
रोहित शेट्टी
रोहित शेट्टी बॉलीवुड के पापुलर फिल्म डायरेक्टर माने जाते हैं. इन्होंने बॉलीवुड में कई फिल्मों का डायरेक्शन किया है. रोहित भी महादेव के बहुत बड़े वाले भक्त माने जाते हैं और इन्होंने ने भी अपने बाइसेप्स पर महादेव का टैटू बनवा रखा है.
कुणाल खेमू
बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू भी महादेव के भक्त माने जाते हैं. यही कारण है कि कुणाल खेमू ने अपने पीठ पर महादेव का टैटू बनवाया है.