6 हिंदू बॉलीवुड एक्टर जिन्होंने की मुस्लिम लड़की से शादी

बॉलीवुड में प्यार पर कोई पैमाना नहीं है। ना ही कोई रंगभेद और ना ही कोई उम्र की अड़चन है। इसलिए बॉलीवुड में कई अभिनेता ऐसे रहे जिन्होंने शादी के लिए मुस्लिम अभिलेत्री को चुना। तो दोस्तों चलिए आज हम आपको बताते हैं बॉलीवुड के हिंदू मुस्लिम मैरिज कपल के बारे में।

सुनील दत्त और नरगिस दत्त
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है पुराने जमाने की सुपरहिट एक्ट्रेस नरगिस दत्त और जबरदस्त एक्टर सुनील दत्त का। नरगिस का असली नाम फातिमा राशिद था। और सुनील दत्त भी फिल्मों में नाम बदल कर आए थे। उनका असली नाम बलराज दत्त था। नरगिस और सुनील दत्त की मुलाकात ब्लॉकबस्टर फिल्म मदर टेरेसा के सेट पर हुई थी। इस दौरान दोनों एक दूसरे के बहुत करीब आ गए और धर्म के बारे में ना सोचते हुए एक दूसरे से शादी कर ली।

मधुबाला और किशोर कुमार
अपनी खूबसूरती के कारण आज भी अपनी पहचान कायम रखने वाली मधुबाला ने फिल्म सिनेमा के जाने-माने नाम किशोर कुमार के साथ शादी की थी। मधुबाला मुस्लिम थी उनका असली नाम मुमताज जहां बेगम पहलवी था। बता दे कि पहले मधुबाला दिलीप कुमार से शादी करने वाली थी। लेकिन उनके घरवाले इस शादी के खिलाफ थे जिसके बाद उन्होंने मशहूर गायक, एक्टर, डायरेक्टर किशोर कुमार से शादी कर ली थी। किशोर कुमार की यह दूसरी शादी थी।

सुनील शेट्टी और माना कादरी
इसके बाद नाम आता है बॉलीवुड के फिट मैन सुनील शेट्टी का। उन्होंने भी अपना हमसफ़र एक मुस्लिम लड़की को चुना था। उनकी पत्नी का नाम माना कादरी है। सुनील को माना से पहली नजर में ही प्यार हो गया था। इसके बाद दोनों ने साल 1991 में शादी कर ली थी। सुनील शेट्टी के दो बच्चे हैं इनमें एक बेटा और एक बेटी है। दोनों ही बॉलीवुड में अपनी एंट्री ले चुके हैं।

संजय दत्त और मान्यता दत्त
अब इस लिस्ट में नाम आता है बॉलीवुड के संजू बाबा का। संजू बाबा किसी जान पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने अपने मां-बाप नरगिस और सुनील दत्त की तरह बॉलीवुड में अपनी पहचान कायम रखी है। संजय दत्त ने मान्यता दत्त से शादी करने से पहले दो और शादी की थी। बता दें कि मान्यता दत्त का असली नाम दिलनवाज शेख है और वह मुस्लिम समुदाय से बिलॉन्ग करती हैं।

रितिक रोशन और सुजैन खान
बॉलीवुड के सुपर हीरो ऋतिक रोशन ने एक्टर संजय खान की बेटी सुजैन खान से शादी की थी। लेकिन लेकिन आपसी कलह की वजह से यह शादी साल 2014 में टूट गई थी। रितिक रोशन ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2000 में आई फिल्म कहो ना प्यार है से की थी।

राज बब्बर और नादिरा जहर
इस लिस्ट में एक और बड़े सुपरस्टार राज बब्बर का नाम आता है। उन्होंने साल 1975 में एक्ट्रेस नादिरा जहर से शादी की थी। उस समय राज बब्बर एक फेमस एक्टर और डायरेक्टर थे। और दूसरी तरफ नादिरा नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एक स्टूडेंट थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *