भोजपुरी में जब भी भोजपुरी के सबसे बेहतरीन सितारों की बात की जाएगी तो इस लेख में भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव का नाम जरूर शामिल हैं। दिनेश लाल यादव भोजपुरी के एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ साथ एक शानदार सिंगर भी माने जाते हैं। और यह अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में नज़र आते रहते हैं। इन दिनों दिनेश लाल यादव अपने दो मंजिला आलीशान बंगला के वजह से सुर्खियों में नज़र आ रहे हैं।
दिनेश लाल यादव का जन्म एक बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था बचपन में इनके पास रहने के लिए पक्का घर भी नहीं था हालांकि अपने मेहनत के दम पर दिनेश ने काफी ज्यादा पैसा कमाया और एक्टर ने कई घर बनवा लिया। वैसे तो दिनेश लाल यादव के पास मुंबई, गोरखपुर, गाजीपुर और इसके अलावा कई अन्य जगहों पर भी घर है।
दिनेश के घर में हो चुकी है कई फिल्मों की शुटिंग
दिनेश लाल यादव का गाजीपुर वाला घर काफी आलीशान घर माना जाता है। इस घर को दिनेश ने काफी बेहतरीन तरीके से बनवाया है। दिनेश का यह दो मंजिला घर काफी ज्यादा पॉपुलर है। दिनेश के इस घर में भोजपुरी की कई फिल्मों की शुटिंग हो चुकी है।
बिक गया दिनेश लाल यादव का गाजीपुर वाला आलीशान बंगला
इन दिनों इस घर के वजह से दिनेश लाल यादव काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल इन दिनों खबर तो यह आ रही है कि निरहुआ का यह आलीशान बंगला बिक गया है। और इस आलीशान घर को किसी और ने नहीं दरअसल भोजपुरी के जाने माने विलेन संजय पांडे ने ही खरीदा है। और इस घर को खरीदने के बाद संजय ने एक वीडियो भी शेयर किया है।
संजय पांडे के इस वीडियो को देखने के बाद से निरहुआ के फैंस लगातार यह सवाल पुछ रहे हैं कि आखिर दिनेश ने अपना घर क्यों बेच दिया? अगर आपके मन में भी यही सवाल आ रहा है तो आपको बता दें कि संजय पांडे ने मजाक में एक रील बनाया है जिसमें अमिताभ बच्चन का अवाज है। इस रील में संजय पांडे ने अमरपाली दुबे, प्रवेश लाल यादव और दिनेश लाल यादव को टैग भी किया है।