सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो लोगों का ध्यान खींच लेते हैं। अब कच्छा बादाम गाना हो या फिर रानू मंडल के गानों का वीडियो. वह इतने पॉपुलर हुए कि रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गए। अब एक बिहारी लड़के के गाने का वीडियो (Amarjeet Jaikar song) तेजी से वायरल हो रहा है. जिनकी आवाज पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद समेत हर कोई फिदा है. सोनू सूद ने युवक के वीडियो पर प्रतिक्रिया दी और उसे एक बड़ा ऑफर दिया।
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अमरजीत जयकर नाम का युवक गाना गाता नजर आ रहा है। लोग उनकी आवाज को खूब पसंद कर रहे हैं. लड़के की आवाज इतनी अच्छी है कि सोनू सूद अमरजीत भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्हें एक बड़ा ऑफर दे दिया। वीडियो पर रिएक्शन देते हुए सोनू सूद ने ये भी लिखा कि एक बिहारी सौ पर भारी होता है.
आपको बता दें कि अमरजीत के वीडियो इस कदर वायरल हुए कि अब उनकी किस्मत चमक गई है। दरअसल सोनू सूद ने उन्हें मुंबई बुलाया है। अभिनेता ने उन्हें आगामी फिल्म फतेह में गाने का प्रस्ताव दिया है। इसे लेकर अमरजीत ने सोनू सूद को धन्यवाद देते हुए ट्वीट भी किया है।