भूल भुलैया से लेकर उसके सीक्वल को ठुकरा चुकी हैं ये अभिनेत्रियां, आज पछताती होगीं

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की भूल भुलैया 2, 20 मई को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. अभी तक तो फिल्म को दर्शक ठीक-ठाक रिस्पांस दे रहे हैं. जहां अक्षय कुमार की भूल भुलैया ने थियेटर्स में अच्छा प्रदर्शन किया था तो शुरुआती दिनों के प्रदर्शन को लेकर भूल भुलैया 2 भी चर्चा में बनी हुई है.

कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है. कियारा आडवाणी ने इस फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग करके हर किसी का दिल जीत लिया है. वही आज के इस पोस्ट में हम आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बताने वाले हैं. जो भूल भुलैया और उसके सिक्वल मे काम करने का ऑफर ठुकरा कर पछताती होंगी.

कियारा आडवाणी से पहले भूल भुलैया में काम करने का ऑफर कई अभिनेत्रियों को दिया था अब यह फिल्म हिट होने की कगार पर है तो इन अभिनेत्रियों को भी अपनी गलती का एहसास हो रहा होगा. आइए जानते हैं इन्हीं अभिनेत्रियों के बारे में.

ऐश्वर्या राय : ऐश्वर्या राय को भूल भुलैया 2 में नहीं बल्कि भूल भुलैया में विद्या बालन की जगह काम करने का ऑफर दिया गया था लेकिन अभिनेत्री ने टाइम ना होने की वजह से इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था इसके बाद इस फिल्म में विद्या बालन दिखाई दी थी और फिल्म जबरदस्त जलवा दिखाने में कामयाब हुई थी.

कैटरीना कैफ : कैटरीना कैफ को अक्षय कुमार की भूल भुलैया में काम करने का ऑफर दिया गया था इनको अमीषा पटेल की जगह पर काम करने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने यह कहते हुए फिल्म से हाथ पीछे कर लिए थे कि वह फिल्म में साइड रोल नहीं करेंगी.

इसके बाद फिल्म में अमीषा पटेल को सेलेक्ट किया गया था और जब फिल्म थियेटर्स में रिलीज हुई थी तो फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई थी फिल्म के हिट होने के बाद शायद कैटरीना कैफ को भी लगा होगा उन्होंने यह बड़ी गलती कर दी.

रानी मुखर्जी : जब मेकर्स से अवनी का किरदार निभाने के लिए ऐश्वर्या राय ने मना कर दिया था तब मेकर्स रानी मुखर्जी के पास अभिनय के किरदार को लेकर पहुंचे थे लेकिन रानी मुखर्जी ने भी किसी वजह से इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था.

श्रद्धा कपूर : श्रद्धा कपूर को भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन शेयर करने का ऑफर दिया गया था लेकिन इन्होंने किसी वजह से कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए मना कर दिया.

स्त्री के बाद इनके पास यह बड़ा ऑफर था लेकिन श्रद्धा कपूर ने इसे ठुकरा दिया बाद में कियारा आडवाणी की भूल भुलैया 2 में जबरदस्त एंट्री हुई और कियारा आडवाणी ने फिल्म में भी जबरदस्त काम किया है.

सारा अली खान : सारा अली खान बहुत कम समय में ही अच्छी खासी पहचान कायम कर चुकी है. भूल भुलैया 2 के लिए भी कार्तिक आर्यन के साथ सारा अली खान मेकर्स की पहली पसंद थी लेकिन सारा अली खान ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया. जिसके बाद फिल्म कियारा आडवाणी को मिली. अब फिल्म की सफलता को देखकर सारा अली खान को भी गलती का एहसास होता होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *