भैंस चराने और दुध बेचने वाले खेसारी लाल यादव कैसे बने भोजपुरी सिनेमा के नंबर 1 अभिनेता

खेसारी लाल यादव आज अपने बेहतरीन एक्टिंग और सुपरहिट गानों के वजह से पुरी दुनिया में मशहूर हैं लेकिन क्या आपको पता है कि खेसारी ने अपने बचपन के दिनों में काफी बुरा वक्त देखा है। खेसारी ने अपने बचपन के दिनों में भैंस चराने से लेकर दुध बेचने तक का काम किया है।

खेसारी लाला यादव भोजपुरी के नंबर 1 अभिनेता माने जाते हैं। खेसारी ने भोजपुरी में जितना सुपरहिट गाना दिया है उतना किसी सितारे ने नहीं दिया है। खेसारी लाल यादव को भोजपुरी सिनेमा का कॉमेडी किंग कहा जाता है लेकिन एक समय ऐसा था जब यह कॉमेडी किंग भैस चराने का काम किया करते थे।

जब भैंस चराते थे खेसारी लाल यादव

खेसारी का जन्म 6 मार्च साल 1986 में बिहार में हुआ था। खेसारी बेहद ही गरीब परीवार में जन्मे थे ऐसे में बचपन से ही खेसारी लाल यादव काम करना शुरू कर दिए थे। खेसारी बचपन में अपने पिता का हाथ बटाने के लिए भैंस चराना तथा दुध निकाल कर बेचने का काम करते थे। लेकिन यह शुरू से ही एक एक्टर बनना चाहते थे।

जवानी में पत्नी के साथ दिल्ली में बेचते थे लिट्टी चोखा

बता दें कि खेसारी लाल यादव बचपन से ही एक्टिंग और सिंगिगं के दुनिया में काम करने को लेकर प्रभावित थे ऐसे में अपने शादी के बाद खेसारी ने अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में लिट्टी चोखा बेचकर काफी सारे पैसे इक्ठा करके अपना पहला एल्बम गाया था। और इसके बाद खेसारी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। खेसारी ने अपन पहले एल्बम के बाद कई हिट गाने गाए और इसके बाद इन्होंने साल 2012 में भोजपुरी फिल्म साजन चले ससुराल में काम किया और इस फिल्म से ही रातों रात स्टार बन गए।

इस वजह से बदल लिया था अपना असली नाम

खेसारी लाल यादव के बहुत सारे फैंस हैं लेकिन बहुत कम लोगों को ही इनके असली नाम के बारे में जानकारी होगी। दरअसल खेसारी लाल यादव का असली नाम सत्रुघन यादव है। फिल्मी दुनिया में आने के बाद से लोगों के सलाह से खेसारी ने अपना असली नाम बदल लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *