पुष्पा, आजकल चारों और बस इसी फिल्म के बारे में बातें चल रही हैं। एंटरटेनमेंट के दीवानों की भूख मिटाने के लिए पुष्पा ने एंटरटेनमेंट की थाली बहुत अच्छे से परोसी है। डायलॉग्स सोंग्स एक्टर एक्ट्रेस विलन सब एक से बढ़कर एक नजर आ रहे हैं। अल्लू अर्जुन की तो बात ही छोड़ दीजिए उन्होंने तो बिल्कुल फिल्म में अपनी एक्टिंग से मजा ही उठा दिया है।
फिल्म अल्लू अर्जुन एक रूड, डैशिंग और अकड़ु हीरो के रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भारत की क्रश रश्मिका मंदाना एक साधारण से गांव की लड़की के रोल में दिखाई पड़ती हैं।
दोस्तों पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर तो इतना धमाल मचाया कि सिर्फ इंडिया नहीं बल्कि दुनिया भर में पुष्पा छा गई है। वैसे तो यह फिल्म तेलुगू में बनी थी लेकिन हिंदी वाले वर्जन ने बहुत कमाल कर दिखाया है। आपको बता दें कि यह फिल्म का पहला भाग था इसके बाद और भी भाग आएंगे।
दोस्तों आप ने फिल्म देखी हो तो आपको पता ही होगा हीरो हीरोइन अपनी जगह इसमें विलन ने भी कोई कमी नहीं छोड़ी है। पहले तो 3 रेड्डी भाई विलेन के रोल में दिखाई पड़ते हैं। लेकिन बाद में एंट्री होती है एक डैशिंग पुलिस वाले की जिनका रोल था तो छोटा लेकिन सब पर भारी पड़ गया था।
जी हां हम बात कर रहे हैं भवर सिंह शेखावत की जिनका असली में नाम फहाद फाजिल है। अगर फाजिल के बारे में बात करी जाए तो वह दक्षिण भारत में ही पैदा हुए थे। मूल तौर पर फाहद का जन्म केरला में हुआ था। वैसे तो फाहद साउथ में काफी फिल्मों में काम कर चुके हैं लेकिन जो उपले रिट्यून को पुष्पा के एक छोटे से रोल से मिली है वह पहले कभी नहीं मिली थी।
दोस्तों को बता दें कि फाजिल 20 सालों से भी ज्यादा से फिल्मों में काम कर रहे हैं। फजल की सबसे पहली फिल्म 2002 में आई थी लेकिन फिल्म को कुछ अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था। इसके बाद उनका कॉन्फिडेंस चूर-चूर हो गया और वह अपनी पढ़ाई को पूरा करने के लिए अमेरिका चले गए थे।
उसके बाद जब वे भारत लौटे तो उन पर इरफान खान की एक फिल्म के कारण फिर से अदाकारी का भूत सवार हो गया था। फिर उन्होंने सिनेमा में दोबारा एंट्री ली थी।
फजल को बहुत से अब व्हाट्स भी मिल चुके हैं 2018 में भी उनको एक सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर नेशनल अवार्ड मिला था।
तो दोस्तों आपको पुष्पा के जबरदस्त मिलन हमारे भंवर सिंह शेखावत अका फहद फजल की एक्टिंग कैसी लगी कमेंट कर कर जरूर बताइएगा।