गुजरे रविवार को मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के सोशल मीडिया से खुश खबरि की लहर पूरे देश में दौड़ गई थी। भारती सिंह को एक बेटा हुआ है। इस खबर को दोनों पति पत्नी ने एक ही फोटो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर बताया था। पति पत्नी ने फोटो के कैप्शन में लिखा “इट्स ए ब्वॉय”।
पिछले कुछ समय से ही भारती सिंह की सोशल मीडिया पर खूब चर्चे चल रही थीं। दरअसल भारती अपनी पूरी प्रे.ग’नेंसी के दौरान आराम को छोड़कर अपने काम में ही व्यस्त रही हैं। भारती ने शुरू से लेकर आखरी तक अपने काम को नहीं छोड़ा और शूटिंग में ही व्यस्त रही। यहां तक की रविवार को बेटा होने से पहले शनिवार को भी वह शूट पर ही थी।
इसी के चलते कुछ समय पहले एक रिपोर्टर जब भारती सिंह का इंटरव्यू ले रहा था तो उसने पूछा कि आप क्या चाहती हैं ? इसका जवाब देते हुए भारती ने कहा था कि वह एक बेटी चाहती हैं जो कि उनकी तरह ही मेहनत होगी। यानी बेटा होने के साथ उनकी यह ख्वाहिश अधूरी ही रह गई।
इसका मतलब उनकी बेटी की ख्वाहिश फिलहाल के लिए अधूरी ही रह गई। डि’ली,वरी से पिछले दिन ही आई उनकी एक वीडियो में वह अपने बे,बी बंप के साथ दिखाई दे रही थी। साथ में उनके पति हर्ष भी उनको संभालते हुए नजर आ रहे थे।
जैसे ही पति पत्नी ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चे के बारे में बताया तभी कुछ ही समय में कपल की फोटो वायरल हो गई। फैंस ने तो उनको बधाइयां दी ही साथ में कई सारे सेलिब्रिटी ने भी उनको बच्चे की बहुत-बहुत बधाई दी। फैंस ने तो बच्चे की पहली फोटो और साथ में रखे जाने वाले नाम की भी डिमांड अभी से कर ली है।