हनुमान चालीसा के कई वर्जन आपको यूट्यूब पर मिल जाएंगे। इनमें से सबसे लोकप्रिय गुलशन कुमार अभिनीत टी-सीरीज़ की ‘हनुमान चालीसा’ है। इसे हरिहरन ने गाया है। यह यूट्यूब पर भारत का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो बन गया है। इसके व्यूज 3 अरब से ज्यादा हो गए हैं।
टी-सीरीज ने ट्वीट कर इस उपलब्धि की जानकारी दी है। यह वीडियो 10 मई 2011 को अपलोड किया गया था। 9 मिनट 41 सेकेंड के इस वीडियो में हनुमान चालीसा पूरी है। आपको बता दें कि साल 1983 में गुलशन कुमार ने टी-सीरीज कंपनी की शुरुआत की थी और आज इस कंपनी की ब्रांड वैल्यू करोड़ों में है।
इस मील के पत्थर तक पहुंचने के लिए लोगों को धन्यवाद देते हुए, टी-सीरीज़ ने गुरुवार (9 मार्च, 2023) को ट्वीट किया, “हनुमान चालीसा के 3 अरब लोगों के दिलों में जगह बनाने के साथ उत्सव शुरू हो गया है। YouTube पर 3 बिलियन व्यूज पार करने वाला पहला भारतीय वीडियो बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
इसे लेकर एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘पहले लॉकडाउन के दौरान करीब 8 दिनों तक रोज इस वीडियो को सुनने और देखने के बाद मेरे दिल में बस गए। जय श्री राम जय श्री हनुमान।
इससे पहले अक्टूबर 2021 में इस हनुमान चालीसा को यूट्यूब पर 2 अरब व्यूज पूरे हुए थे। इसे मनाने के लिए गुलशन कुमार के बेटे प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने लंगर का आयोजन किया. इस दौरान भूषण कुमार की मां कृष्ण कुमार, बहन तुलसी कुमार और खुशाली कुमार भी मौजूद रहीं.