तो ये हैं भारतीय राजनीति के सबसे गरीब मुख्यमंत्री, ममता बनर्जी से लेकर योगी आदित्यनाथ तक शामिल हैं इस लिस्ट में

भारतीय राजनीति में कई ऐसे नेता जन्म ले चुके हैं जिन्होंने राजनीति की दुनिया में एक अलग ही पहचान बनाई है. हमारे देश में कुल 29 राज्य हैं और इन 29 राज्यों में अलग-अलग मुख्यमंत्री हैं. यह मुख्यमंत्री कभी अपनी बयानों तो कभी अपने नए नए कामों के वजह से चर्चा में बने रहते हैं. लेकिन आज के इस लेख में हम आपको भारतीय राजनीति के सबसे गरीब मुख्यमंत्रियों के बारे में बताने वाले हैं.

ममता बनर्जी
ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं और इनको मौजूदा समय में भारतीय राजनीति का सबसे गरीब मुख्यमंत्री माना जाता है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ममता बनर्जी के पास कुल 16.72 लाख रुपए का संपत्ति है. जहां आज के समय में एक विधायक भी करोड़पति होता है तो वहीं मुख्यमंत्री होने के बावजूद भी ममता बनर्जी एक लखपति है.

पिनाराई विजयन
पिनाराई विजयन केरल राज्य के मुख्यमंत्री हैं और इस लिस्ट में यह दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. बता दें कि पिनाराई विजयन भारतीय राजनीति के दूसरे सबसे गरीब मुख्यमंत्री माने जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पिनाराई विजयन के पास कुल 1.18 करोड़ की संपत्ति है.

मनोहर लाल खट्टर
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का नाम शामिल है. बता दें कि मनोहर लाल खट्टर भारतीय राजनीति के तीसरे सबसे गरीब मुख्यमंत्री माने जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो मनोहर लाल खट्टर के पास कुल 1.27 करोड़ की संपत्ति है.

एन बीरेन सिंह
एन बीरेन सिंह मणिपुर के मुख्यमंत्री हैं और यह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं. बता दें कि एन बीरेन सिंह के पास कुल 1.47 करोड़ की संपत्ति है. एन बीरेन सिंह मौजूदा भारतीय राजनीति के चौथे सबसे गरीब मुख्यमंत्री माने जाते हैं.

योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. योगी आदित्यनाथ अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चाओं में नजर आते रहते हैं. योगी आदित्यनाथ इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर मौजूद हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो योगी आदित्यनाथ के पास केवल 1.54 करोड़ की संपत्ति है.

भगवंत मान
इस लिस्ट में छठवें नंबर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का नाम शामिल है. भगवंत मान भारतीय राजनीति के छठवें सबसे गरीब मुख्यमंत्री माने जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो भगवंत मान के पास कुल 1.94 करोड़ की संपत्ति है.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं और यह भारतीय राजनीति के एक बहुत बड़े योद्धा माने जाते हैं. बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार का एक बहुत बड़ा योगदान है और नीतीश कुमार इस लिस्ट में सातवें नंबर पर मौजूद हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नीतीश कुमार के पास कुल 3.09 करोड़ की संपत्ति है.

पुष्कर सिंह धामी
पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हैं और यह भाजपा के कद्दावर नेताओं की लिस्ट में शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पुष्कर सिंह धामी इस लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं और इनके पास कुल 3.34 करोड़ की संपत्ति है.

अरविंद केजरीवाल
इस लिस्ट में आखरी नंबर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम शामिल है. अरविंद केजरीवाल दिल्ली में तीसरी बार मुख्यमंत्री का कमाल संभाल रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अरविंद केजरीवाल के पास कुल 3.44 करोड़ की संपत्ति है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *