भारत के 7 अमीर बिजनेसमैन जो कभी हुआ करते थे अरबपति, लेकिन अब रोडपति हैं

भारत में अरबपतियों की कमी नहीं है. फोर्ब्स की लिस्ट में हर साल भारत के कई लोग बतौर अरबपति जगह बनाते हैं. इस लिस्ट में मुकेश अंबानी गौतम अडानी शिव नाडर जैसे नाम शामिल है. लेकिन कुछ ऐसे भी बिजनेस में है. जो आज से कुछ समय पहले अरबपति हुआ करते थे लेकिन वह समय के साथ कंगाल हो गए

और इनके करोड़पति से रोडपति बनने में किसी और का नहीं बल्कि इनका ही पूरा रोल था. आज के इस पोस्ट में हम आपको उन करोडपतियों के बारे में बताने वाले हैं. जो अब रोडपति हो चुके हैं और दर-दर भटक रहे हैं. इस लिस्ट में विजय माल्या, नीरव मोदी, सुब्रत रॉय जैसे बड़े नाम शामिल है.

विजय माल्या : एक समय पर विजय माल्या का इंडिया के कई सेक्टर्स पर दबदबा हुआ करता था लेकिन वर्तमान समय में विजय माल्या पर भारत सरकार का मोटा कर्जा है और इनको सरकार भगोड़ा घोषित कर चुकी है. समय-समय पर इनके लिए नोटिस भी निकलते रहते हैं.

एक समय था जब विजय माल्या अपनी अय्याशी भरी जिंदगी के लिए जाना जाता था और इनकी अय्याशी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब सामने आती थी लेकिन अब इनकी स्थिति काफी खराब हो चुकी है. जहां इनकी नेटवर्थ 1.2 बिलीयन है तो उसके साथ इन पर कर्जा भी एक बिलियन का है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं विजय माल्या की हालत कितनी खस्ता हो चुकी है.

अनिल अंबानी : मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी भी साल 2008 में अरबपतियों की लिस्ट में शामिल होते थे. यहां बंटवारे के समय मुकेश और अनिल को बराबर संपत्ति दी गई थी. मुकेश अंबानी ने अपनी संपत्ति में खूब वृद्धि की लेकिन अनिल अंबानी के हालात बेहद खराब हो गए हैं.

और वर्तमान समय में इनकी नेटवर्थ शून्य है और यह खुद को दिवालिया घोषित कर चुके हैं. आज से 10 साल पहले अनिल अंबानी अरबों और करोड़ों से नीचे बात नहीं करते थे लेकिन आज की हालत को देख कर तो लगता है अर्श से फर्श पर आने में वक्त नहीं लगता. और इनके साथ भी ऐसा ही हुआ है.

सुब्रत रॉय : आज से 10 बरस पहले सुब्रत रॉय का नाम देश के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में आया करता था और यह देश के अरबपतियों की लिस्ट में शामिल किए जाते थे. जहां आज से 10 साल पहले इनकी नेटवर्थ अरबों में हुआ करती थी तो हाल फिलहाल में इनकी नेटवर्थ एक करोड़ 52 लाख रुपए है.

बताया जाता है कि इनके स्वामित्व वाले सहारा ग्रुप पर निवेशकों का भारी-भरकम पैसा लूटने का आरोप है. कहा जाता है कि सहारा ग्रुप कुछ पैसा लौटा चुकी है. जबकि अभी भारी संख्या में सहारा ग्रुप पर कर्जा है.

नीरव मोदी : साल 2018 में पीएनबी बैंक में कितना बड़ा घोटाला हुआ था. इसके बारे में तो आप जानते ही होंगे और इससे करोड़ों के घोटाले के पीछे जो शख्स था उसका नाम नीरव मोदी है. यूं तो नीरव मोदी इस घोटाले के बाद से ही भारत से फरार है.

लेकिन फिलहाल मोदी ब्रिटेन के दक्षिण-पश्चिम लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में है. जहां साल 2017 में इस हीरा कारोबारी की नेटवर्थ 13713 करोड रुपए थी तो वहीं अब नीरव मोदी पर भारत सरकार का 30480 करोड का कर्जा है. इससे आप समझ सकते हैं नीरव मोदी की हालत कैसी हो चुकी है. अगर वह अपनी संपत्ति का पूरा हिस्सा भी दे दे तब भी भारत सरकार का कर्जा नहीं चुकेगा.

मेहुल चौकसी : मेहुल चौकसी का नाम भी पी एन बी बैंक घोटाले में शामिल है. इस घोटाले में मेहुल चौकसी की भी अहम भूमिका थी और इसके बाद से ही मेहुल चोकसी इंडिया से फरार है और एंटीगुआ की नागरिकता ले चुका है. बता दें, ये गीतांजलि ग्रुप के चेयरमैन भी हैं.

जहां पीएनबी घोटाले से पहले इनकी नेटवर्थ 1142 करोड रुपए हुआ करती थी तो वहीं अब इनकी नेटवर्क 23 करोड़ के आस पास रह गई है. इसके साथ ही आपको बता दें, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि वह विजय माल्या मेहुल चौकसी और नीरव मोदी से 18,000 करोड रुपए की वसूली कर चुकी हैं.

ललित मोदी : ललित मोदी इंडियन प्रीमियर लीग के पहले प्रेसिडेंट और कमिश्नर थे और उसी समय उन्होंने आईपीएल में सट्टेबाजी करने के आरोप में बीसीसीआई ने सजा सुनाई थी. उसके बाद से ही ललित मोदी भारत से फरार हैं और विदेश में रह रहे हैं.

बता दें, साल 2008 में इंडियन क्रिकेट लीग की नींव रखने के बाद ललित मोदी ने 2010 तक इस लीग का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया था. लेकिन फिर इनका नाम सट्टेबाजी में आ गया और इनकी नेटवर्थ अब 5.41 मिलीयन डॉलर यानि 41 करोड़ के आस पास रह गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *