आज की डिजिटल दुनिया में बिना मोबाइल के रह पाना किसी के लिए भी संभव नहीं हो रहा ! इतना ही नहीं लोग तो खाना खाते , सोते वक्त भी मोबाइल को अपने हाथ में लिए रहते हैं ! ऐसे में उन्हें जहां भी कुछ मजेदार दिखता है ! तो लोग झट से वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं ! सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म ऐसे हैं ! जहां पर आप ऐसे ही वीडियो शेयर कर सकते हैं !
हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है ! बता दें कि यह वीडियो एक डांस वीडियो है ! सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के डांस वीडियो देखने को मिलते हैं ! जिसमें से कुछ वायरल हो पाते हैं ! वही हाल ही में वायरल हो रहे इस डांस वीडियो में कुछ खास बात होने की वजह से वायरल हो रही है ! हर तरफ यह वीडियो सुर्खियों में छाया हुआ है !
देवर भाभी के डांस लुटा सोशल मीडिया
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप को देवर भाभी का बेहतरीन डांस देखने को मिलेगा ! सोशल मीडिया पर इस वीडियो में कब्जा कर रखा है ! हर तरफ बस इसी वीडियो की बातें हो रही है ! यह वीडियो एक शादी के दौरान हो रहे फंक्शन का है ! वीडियो में नई नवेली दुल्हन डांस करती हुई दिखाई दे रही है !
इस वीडियो पर लोगों ने कई तरह के कमेंट भी किए हैं ! बात करें डांस की तो भाभी का ऐसा डांस देखकर हर कोई हैरत में पड़ जाता है ! लाल रंग की साड़ी पहने भाभी का अंदाज काफी प्यारा लग रहा है ! देवर भाभी ने “पेग बना दे यार” गाने पर बेहतरीन डांस किया ! भाभी ने जब डांस की शुरुवात की तब उन्हें देख कर हर कोई उनसे इस तरह के डांस की उम्मीद नहीं कर रहा था ! लेकिन भाभी के डांस मूव देख के यहाँ मजूद हर कोई उन्हें बड़ी-बड़ी आंखे कर के देखने लगता है !
डांस वीडियो पर लोगो ने किए ये कमेंट
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है ! इस वीडियो पर अभी तक कई हजारों लाइक्स और कमेंट भी आ चुके हैं ! लोगों को भी देवर भाभी का यह डांस पसंद आ रहा है ! सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर इस वीडियो को “राज सपना म्यूजिक चैनल” पर अपलोड किया गया है !
सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद काफी तारीफ करते थक नहीं रहे ! लेकिन वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस वीडियो पर काफी गलत कमेंट भी कर रहे हैं ! जिन्हें नई नवेली दुल्हन का इस तरह से खुलकर डांस करना पसंद नहीं आ रहा है ! फिलहाल इस देवर भाभी की जोड़ी के डांस ने सभी का मनोरंजन किया ! सोशल मीडिया यूजर्स की धड़कनें भी बढ़ा दी !