भारत में इंटरनेट यूजर बढ़ने के बाद से बॉलीवुड और टीवी के दुनिया के सितारे भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और यह सितारे अक्सर अपनी वीडियोस और फोटोस के माध्यम से चर्चा में बने रहते हैं. वही बात करें टीवी की दुनिया की पापुलर एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे की तो शिल्पा शिंदे भी अक्सर किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाई रहती हैं. इन दिनों शिल्पा शिंदे अपने एक वीडियोस की वजह से यह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं.
अंगूरी भाभी के किरदार से मशहूर हैं एक्ट्रेस
शिल्पा शिंदे टीवी की दुनिया की काफी बड़ी अभिनेत्री मानी जाती है. शिल्पा शिंदे ने टीवी की दुनिया में कई बेहतरीन बेहतरीन सीरियल्स में अपने बेहतरीन एक्टिंग का जलवा बिखेरा है. शिल्पा शिंदे ने टीवी का नंबर वन शो बिग बॉस का खिताब भी अपने नाम किया है. शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस सीजन 11 का खिताब जीता था.
बता दें कि शिल्पा शिंदे को टीवी की दुनिया का पॉपुलर
सीरियल भाभी जी घर पर हैं से भी काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली थी. इस टीवी सीरियल में शिल्पा शिंदे अंगूरी भाभी का किरदार निभाती थी और इस किरदार में शिल्पा शिंदे को काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली थी. बता दें कि भले ही शिल्पा शिंदे ने भाभी जी घर पर हैं सीरियल छोड़ दिया है लेकिन लोग इन्हें आज भी अंगूरी भाभी के किरदार में देखना चाहते हैं और तो और कई लोग तो शिल्पा शिंदे को अंगूरी भाभी के नाम से ही बुलाते हैं.
ऑटो रिक्शा चलाते हुए दिखीं शिल्पा
बता दें कि शिल्पा शिंदे सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और यह अक्सर अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में शिल्पा शिंदे ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें यह ऑटो रिक्शा चलाते हुए नजर आ रही हैं.
शिल्पा ने लिखा शानदार कैप्शन
इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा शिंदे ने कैप्शन भी लिखा है. दरअसल, शिल्पा शिंदे ने कैप्शन में लिखा है कि “मुंबई के ऑटो रिक्शा वाले का एटीट्यूड”. शिल्पा शिंदे के इस वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और शिल्पा शेट्टी का यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. शिल्पा शिंदे की इस वीडियो के नीचे फैंस ने काफी मजेदार मजेदार कमेंट भी किए हैं