आमिर खान ने बॉलीवुड फिल्मी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्म देने का काम किया है। यही कारण है कि आमिर खान को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। आमिर खान की फिल्म दंगल बॉलीवुड की सबसे सफल फिल्म मानी जाती है।
यह फिल्म हिन्दी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म के नाम से भी जानी जाती है। आज के इस लेख में हम फिल्म दंगल में नन्ही सी बबीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं.
आमिर खान की फिल्म दंगल में सुहानी भट्टनागर ने नन्ही सी बबीता फोगाट का किरदार निभाया था। इस किरदार में सुहानी भट्टनागर को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। इस फिल्म में छोटी से बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली सुहानी भट्टनागर अब बड़ी हो गई हैं और यह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। सुहानी सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
कई विज्ञापनों में कर चुकी हैं काम : बता दें कि दंगल फिल्म में बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली सुहानी भट्टनागर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत टीवी विज्ञापन से की थी। हालांकि, बाद में इन्हें दंगल जैसी फिल्म में काम करने का मौका मिल गया जिससे इन्हे काफी ज्यादा लोगप्रियता हांसिल हुई।
दंगल के बाद बदल गई जिन्दगी : बात दें कि सुहानी भट्टनागर देश की राजधानी दिल्ली की रहने वाली हैं। यह बचपन से ही एक एक्टर बनना चाहती थी और यही कारण है कि यह मुंबई शिफ्ट हो गई थी। सुपरहिट फिल्म दंगल से पहले सुहानी ने कई छोटे-मोटे विज्ञापनों में काम किया था। हालांकि, जब इन्हें दंगल जैसी फिल्म में काम करने का मौका मिला तब ही से इनकी जिन्दगी बिल्कुल बदल चुकी है।
फैंस करते जान्हवी कपुर और सारा अली खान से तुलना : इस फिल्म के बाद से सुहानी को काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली और अब सुहानी अक्सर फिल्मी सितारों के साथ नज़र आती रहती हैं। सुहानी अक्सर अपने सोशल मीडिया से अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इनकी तस्वीरों को इनके फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं।
दंगल में छोटी सी बच्ची सुहान अब जवान हो गई हैं और अब इनकी तस्वीरों को देखकर इनके फैंस इनके तारीफ में कसीदे तक पढ़ने लगते हैं। इतना ही नहीं कई बार तो इनके फैंस इनकी तुलना जान्हवी कपुर और सारा अली खान से भी करने लगते हैं।