शोएब अख्तर पाकिस्तान के सबसे तेज गेंदबाज रहे हैं। पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज की आक्रमक गेंदबाजी ने कई बल्लेबाजों को क्रीज छोड़ने के लिए मजबूर किया है। हालांकि उनकी पर्सनैलिटी और उनके लुक्स दूसरे क्रिकेटर से हटकर थी। बैड बॉय जैसी इमेज वाले शोएब अख्तर पर हजारों हसीनाएं मरती थी जिनमें कई भारतीय एक्ट्रेस भी शामिल है।
मशहूर टेलीविजन शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने वाली मुनमुन दत्ता यानी हमारी बबीता जी भी शोएब अख्तर की बहुत बड़ी फैन थी। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें शोएब अख्तर बहुत ज्यादा पसंद थे। एक मशहूर मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता अय्यर का रोल निभाने वाली मुनमुन दत्ता शोएब अख्तर पर फिदा थी और शोएब उनके क्रश हुआ करते थे।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सबसे मशहूर किरदार जेठालाल जिन्हें हर कोई पसंद करता है। वह हमेशा बबीता जी को इंप्रेस करने के लिए लगे रहते हैं और उन पर लाइन भी मारते रहते हैं। लेकिन बबीता जी हैं कि कभी उनकी बात मानती ही नहीं और ना ही उनसे इंप्रेस होती हैं।
दोस्तों आप को बता दें की मुनमुन दत्ता को लोग बहुत पसंद करते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स है। मुनमुन दत्ता अपने इंस्टाग्राम पर शूटिंग और ट्रैवलिंग की फोटोस व वीडियोस शेयर करती रहती हैं। हालांकि को’रो’ना काल में वह शूटिंग पर नहीं जा सकी थी। लेकिन अब सब ठीक होने के बाद वह काम पर वापस लौट आई हैं और अक्सर ही अपनी शूटिंग की फोटोस व वीडियोस शेयर करती रहती हैं।
दोस्तों आप को यह भी बता दें कि मुनमुन दत्ता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2004 में एक टीवी शो से की थी। और दूसरी तरफ शोएब अख्तर तो पाकिस्तान के सबसे तेज तरार गेंदबाजों में से एक रहे हैं। शोएब अख्तर शुरू से ही पूरी दुनिया में काफी मशहूर हुआ करते थे। आजकल शोएब अख्तर कमेंट्री किया करते हैं।