कभी गुजारा करने के लिए दूसरों के घर चलाते थे गाड़ी, आज बन गए हैं भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे बड़े विलेन

अवधेश मिश्रा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का वह नाम है जिसे आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. अवधेश मिश्रा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के काफी पॉपुलर सितारे माने जाते है और यह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्मों में अपने बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुके है. अवधेश मिश्रा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सफल विलेन के लिस्ट में शामिल हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक समय ऐसा भी था जब अवधेश मिश्रा खाने को मोहताज हुआ करते थे. लेकिन एक फिल्म ने इनकी जिंदगी बदल दी और अवधेश मिश्रा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सफल विलेन बन गए.

इंडस्ट्री में नहीं मिलता था काम
फिल्मी दुनिया में बहुत कम लोग सफल हो पाते हैं. फिल्मी दुनिया में काम मिलना काफी ज्यादा मुश्किल माना जाता है. अवधेश मिश्रा आज भले ही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल है लेकिन एक समय ऐसा था जब अवधेश मिश्रा को इंडस्ट्री में कोई काम नहीं मिलता था और तो और अवधेश मिश्रा अपने घर का गुजारा करने में भी असमर्थ साबित थे. उस दौरान इनकी पत्नी टीचिंग करके इनके घर का खर्चा चलाती थी.

बेरोजगारी ने बना दिया था ड्राइवर

बता दें कि एक बार अवधेश मिश्रा के जीवन में काफी बुरा समय आया था और उस समय अवधेश मिश्रा एक बहुत बुरे दौर से गुजर रहे थे. उस समय अवधेश मिश्रा को कोई भी काम नहीं मिल रहा था और ऐसे में इन्हें मजबूरन ड्राइवर बनना पड़ा था. यह उस दौरान दूसरों के गाड़ी चलाते थे. हालांकि, इन्होंने कभी भी हार नहीं मानी और मेहनत करते हैं और अपने दम पर सफलता हांसिल कर ली.

दरअसल, ड्राइवर की नौकरी करते समय अवधेश मिश्रा को फिल्म ‘दूल्हा ऐसन चाही’ में विलेन का रोल मिला और इस रोल में अवधेश मिश्रा ने काफी बेहतरीन एक्टिंग की, इनकी एक्टिंग देखकर लोग इनके दीवाने हो गए और तब से अवधेश मिश्रा ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. यह लगातार भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में तरक्की करते गए. अवधेश मिश्रा आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े विलेन के रूप में जाने जाते हैं अवधेश मिश्रा ने भोजपुरी के सैकड़ों फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है.

बात करें अवधेश मिश्रा के नेटवर्थ की तो मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अवधेश मिश्रा लगभग 15 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. इसके अलावा अवधेश मिश्रा काफी लग्जरी गाड़ियों के भी शौकीन माने जाते हैं और अवधेश मिश्रा के गैराज में कई लग्जरी लग्जरी गाड़ियां भी मौजूद है. अवधेश मिश्रा आज भोजपुरी इंडस्ट्री के एक बहुत बड़े नाम बन चुके हैं लेकिन यह जमीन से जुड़े हुए अभिनेता माने जाते हैं और भोजपुरी इंडस्ट्री में इनका काफी ज्यादा सम्मान किया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *