अगर आप पुरानी फिल्मों के शौकिन होंगे तो आप को बॉलीवुड के सबसे खुं”खार विलन प्राण के बारे में जरूर पता होगा। प्राण का पुरा नाम प्राण किशन सिंकद था लेकिन फिल्मी दुनिया के ज्यादातर लोग इन्हें प्राण के नाम से ही पुकारते थे। प्राण अपने जबाने के बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे खुंखार विलेन माने जाते थे। एक्टर को पर्दे पर देखकर लोगों के पसीने छुट जाते थे। प्राण भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन लोग आज भी इन्हें याद करते है।
तीन बच्चों के पिता थे अभिनेता
बता दें कि प्राण ने अपने पर्सनल लाइफ में साल 1945 में शुक्ला सिंकद के साथ अपनी शादी रचाई थी। शुक्ला सिंकद से शादी रचाने के बाद यह तीन बच्चों के पिता बन गए थे। एक्टर के तीन बच्चे हैं जिसमें एक बेटी है तो दो बेटे हैं। एक्टर के तीनों बच्चें लाइमलाइट के दुनिया से काफी ज्यादा बचकर के रहने का प्रयास करते हैं।
प्राण की बेटी के खुबसुरती के आगे फेल हैं कई स्टार किड्स
प्राण के बेटी का नाम पिंकी सिंकद है और यह दिखने में इतनी ज्यादा खुबसुरत हैं कि इनकी खुबसुरती के आगे बॉलीवुड के कई स्टार किड्स फीके पड़ जाते हैं। पिंकी सिंकद लाइमलाइट से दुर रहना पसंद करती हैं। बात करें पिंकी के पर्सनल लाइफ की तो पिंकी ने अपने पर्सनल लाइफ में बिजनेसमैन विवेक भल्ला के साथ अपनी शादी रचाई है।
लाइमलाइट से रहती हैं दूर
आपको यहां यह भी बता दें कि प्राण के तीनों बच्चों ने अपने पिता के रास्तों पर ना चलकर के बल्कि अपने अपने लिए नए रास्तो का निर्माण किया है। वैसे तो बॉलीवुड के ज्यादातर एक्टर्स के बच्चे एक्टिंग के दुनिया में ही अपना करियर बनाते हैं लेकिन प्राण के बच्चों ने एक्टिंग के दुनिया में अपना करियर नहीं बनाया है। एक्टर की बेटी पिंकी सिंकद तो दिखने में कई स्टार किड्स से भी ज्यादा खुबसुरत हैं लेकिन फिर भी यह लाइमलाइट के दुनिया से अलग रहती हैं।