मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहने वाली अभिनेत्रियों के लिस्ट में शामिल है. मलाइका अरोड़ा आए दिन अपने पर्सनल लाइफ या अपने कपड़ों या फिर अपने फिटनेस की वजह से सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाई रहती हैं. लेकिन इन दिनों मलाइका अरोड़ा अपने एक नए स्टैंड अप कॉमेडी शो के एक क्लिप के वजह से काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं.
एक्टिंग छोड़ स्टैंड अप कॉमेडी करने लगी मलाइका
बॉलीवुड की पापुलर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी बेहतरीन एक्टिंग और डांस के वजह से जानी जाती हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मलाइका अरोड़ा ने स्टैंड अप कॉमेडी करना भी शुरू कर दिया है और उनके इस नए शो का नाम ‘मूविंग इन विद मलाइका’ है और इन दिनों सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा के इस नए शो के कुछ किल्पस भी काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. वायरल हो रहे इन क्लिपस को देखने के बाद से हर कोई हैरान है और मलाइका अरोड़ा के इसने टैलेंट को देखकर उनके फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं.
घर के बाहर तलाकशुदा का नेमप्लेट लगाना चाहती हैं मलाइका
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के इस नए शो की कुछ क्लिप्स वायरल हो रही है. उनमें से एक क्लिप सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चाओं में नजर आ रहा है. दरअसल, वायरल हो रहे इस क्लिप में मलाइका अरोड़ा अपने तलाकशुदा जीवन के ऊपर बात करती हुई नजर आ रही हैं. वायरल हो रहे इस क्लिप में मलाइका कहती हैं कि मैं एक बिजनेस करने वाली औरत हूं, मैं एक मां हूं और मैं एक बेटी हूं लेकिन लोगों के लिए मैं एक तलाकशुदा महिला हूँ.
इतना नहीं मलाइका अरोड़ा आगे कहती हैं कि मुझे लगता है कि मेरे घर के आगे तलाकशुदा का नेम प्लेट होना चाहिए. मलाइका अरोड़ा ने कहा कि मैं अब मूव ऑन कर चुकी हूँ और मेरा एक्स भी मूव ऑन कर चुका है. लेकिन पता नहीं लोग कब मूव ऑन करेंगे. इतना ही नहीं इस क्लिप में मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर को लेकर भी बात करते हुए नजर आ रही हैं.
मलाइका अरोड़ा कहती है कि अर्जुन कपूर कोई स्कूल जाता बच्चा नहीं है और मैं उनकी लाइफ खराब नहीं कर रही हूँ. मैं अर्जुन कपूर से उम्र में ना सिर्फ बड़ी हूं बल्कि अपने से छोटे आदमी को डेट कर रही हूं और यह मेरे लिए बहुत ही ज्यादा हिम्मत वाली बात है.