सोनम कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस है. 9 जून को सोनम कपूर अपना 37 साल की हो गईं हैं. बता दें सोनम कपूर ने आनंद आहूजा के साथ शादी की है. लेकिन क्या आप जानते हैं आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंधने से पहले सोनम कपूर ने कई और अभिनेताओं के दिलों पर राज किया था.
अगर नहीं तो आज के इस पोस्ट में हम आपको इन्ही अभिनेताओं के बारे में बताने वाले हैं. जिनकी सोनम कपूर दिल की धड़कन रह चुकी है. इसके साथ ही आपको बता दें, सोनम कपूर ने पिछले दिनों बेबी बंप की तस्वीरें भी शेयर की थी. जल्द ही सोनम कपूर मां भी बनने वाली है. चलिए जानते हैं ऐसे ही सेलिब्रिटीओं के बारे में जिनको यह डेट कर चुकी हैं.
रणबीर कपूर : चॉकलेटी बॉय के नाम से मशहूर रणवीर कपूर और सोनम कपूर सांवरिया” फिल्म में एक साथ दिखाई दिए थे रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए थे कहा तो यहां तक जाता है
इन दोनों ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया था हालांकि, किसी वजह से इनका रिलेशनशिप टूट गया और यह अलग हो गए. बता दें, सांवरिया फिल्म रणवीर कपूर की पहली बॉलीवुड फिल्म थी.
पुनीत मल्होत्रा : पुनीत मल्होत्रा ने वैसे तो फिल्मों में काम नहीं किया है लेकिन इनकी पहचान वाकई बहुत तगड़ी है. और पहचान होने के पीछे यह मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के भतीजे हैं. बता दें, साल 2010 के आस पास सोनम कपूर और पुनीत मल्होत्रा एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे हालांकि, एक दो साल रिलेशन में रहने के बाद यह दोनों एक दूसरे से अलग हो गए.
साहिर बेरी : कहा जाता है कि पुनीत मल्होत्रा से अलग होने के बाद इन्होंने साहिर बेरी को डेट करना शुरू कर दिया था. साहिर वेरी पेशे से एक बिजनेसमैन है और मॉडलिंग भी करते हैं.
उस दौर में शाहिद बैरी और सोनम कपूर को एक साथ कई बार देखा जाता था. हालंकि, यह दोनों हमेशा ही अब इस रिश्ते पर कुछ भी कहने से बचते हैं. लेकिन उस दौर में उनका रिश्ता काफी पॉपुलर था.
आनंद आहूजा : सोनम कपूर का आखरी प्यार आनंद आहूजा है. इन्होंने साहिर बेरी के अलग होने के बाद आनंद आहूजा को काफी समय तक डेट किया था. आनंद आहूजा बिजनेसमैन हैं और इनका नाम और देश के बड़े बिजनेसमैन की लिस्ट में शामिल होता है.
बता दें, आनंद आहूजा और सोनम कपूर ने 2 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद 8 मई 2018 को शादी की थी. वही जल्दी सोनम कपूर आनंद अहूजा के बच्चे की मां भी बनने वाली हैं.
सोनम कपूर वर्कफ्रंट : सोनम कपूर के कामकाज की बात करें तो सोनम कपूर ने खूबसूरत, प्रेम रतन धनपायो, नीरजा , रांझना, वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्मों में काम किया है. वहीं पिछले काफी समय से यह सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. इनकी अपकमिंग फिल्म की बात करें तो उनकी अपकमिंग लिस्ट में ब्लाइंड , बैटल ऑफ़ बिट्टोरा जैसी फिल्में शामिल हैं.