फिल्म ही नही रियल लाइफ के भी विलेन थे अमरीश पुरी, गोविंदा को थप्पड़ और आमिर खान को लगा चुके हैं डाट

हिंदी सिनेमा में हर रोज नए नए कलाकर नज़र आते रहते हैं लेकिन हिंदी सिनेमा के इतिहास में कुछ ऐसे भी कलाकर रहे हैं जो मरने के बाद भी अपने एक्टिंग के वजह से आज भी लोगों के यादों में जिंदा हैं। और कुछ इसी प्रकार के सितारों के लिस्ट में अमरीश पुरी जैसे एक्टर का नाम शामिल है। अमरीश पुरी के बेहतरीन विलेन वाले किरदारों को देखकर लोग रियल लाइफ में भी घबड़ा जाते थे।

40 साल की उम्र के बाद एक्टिंग की दुनिया में रखा था कदम

अमरीश पुरी ने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है इनकी शानदार एक्टिंग देखकर कई लोगों को लगता था कि इन्होंने अपने बचपन से ही एक्टिंग के दुनिया में काम किया होगा लेकिन ऐसा नही है अमरीश ने 40 साल की उम्र पार करने के बाद हिंदी सिनेमा में काम करना शुरू किया था।

गोविंदा को जब अमरीश ने मारा था थप्पड़

अमरीश पुरी आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन इनके किस्से आज भी काफी ज्यादा मशहुर हैं। अमरीश पुरी बॉलीवुड के, समय के सबसे पांबद और अनुशाषित अभिनेता माने जाते थे और वहीं दुसरी तरफ हिंदी सिनेमा के हीरो नंबर वन कहे जाने वाले गोविंदा अपने लेटलतीफी के वजह से मशहुर थे।

एक बार गोविंदा और अमरीश पुरी एक फिल्म में एक साथ ही काम कर रहे थे। इस फिल्म की शुटिंग सुबह 9 बजे से शुरू होनी थी ऐसे में अमरीश पुरी सुबह 9 बजे ही इस फिल्म के सेट पर पहुंच गए थे लेकिन गोविंदा कभी भी किसी भी फिल्म के सेट पर टाइम से नहीं पहुंचते थे ऐसे में लगभग शाम के समय गोविंदा इस फिल्म के सेट पर पहुंचे और इधर अमरीश पुरी इनका इंतजार करते करते गुस्से से लाल हो गए थे। ऐसे में गोविंदा को देखते ही अमरीश पुरी ने इन्हें जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था जिसके बाद इन दोनों सितारों के बीच दुरीयां बढ़ गई और फिर कभी भी इन दोनों ने एक साथ काम नहीं किया।

आमिर को फिल्म के सेट पर ही लगा दिया था डाट

बता दें एक बार एक फिल्म में अमरीश पुरी काम कर रहे थे और उस फिल्म को आमिर खान बतौर असिस्टेंट डाटरेक्टर डायरेक्ट कर रहे थे। उस फिल्म में एक सीन के दौरान आमिर ने अमरीश पुरी को टोक दिया और इस बात से अमरीश पुरी नाराज हो गए और फिल्म के सेट पर ही अमरीश पुरी ने आमिर खान को खुब ज्यादा डाट और फटकार लगा दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *