मशहूर विलन अमरीश पुरी की बैटी दिखती है बहुत सुंदर, बॉलीवुड से दूर रह कर करती है यह काम

बॉलीवुड के सबसे मशहूर विल’न की बात की जाए और अमरीश पुरी का नाम ना आए ऐसा कभी हो ही नहीं सकता है। अमरीश पुरी वह एक्टर हैं जिन्होंने पॉजिटिव रोल में तो कमाल दिखाया ही है लेकिन उनके नेगेटिव रोल्स हर फैन की जुबान पर और दिल में छाए रहते थे। उनकी दमदार आवाज और दमदार एक्टिंग ने लोगों को हीरो से ज्यादा विलन को पसंद करना सिखा दिया था।

सन 2005 में मुंबई के एक हॉस्पिटल में ब्रेन हेम’रेज के कारण उनका निधन हो गया था। सिर्फ 19 साल की उम्र में फिल्मों में एंट्री लेने वाले अमरीश पुरी ने 2005 तक लगभग 200 फिल्में पूरी कर ली थी। वह एक ऐसे अभिनेता रहे हैं जिन्होंने सिर्फ अपनी आवाज के दम पर भी फिल्म को हिट किया है।

आप में से शायद बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि महान अभिनेता अमरीश पुरी की एक बेटी भी हैं। उनकी बेटी का नाम नम्रता है। आपको बता दें की जब सन 2005 में नम्रता के पिता यानी अमरीश पूरी का नि‘धन हुआ था उसी साल नम्रता की मां का भी नि’धन हो गया था।

इन दो बड़े झटकों के बाद मानसिक रूप से उनको बहुत बड़ा धक्का लगा था। लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और आज वह करोड़ों की मालकिन है। दोस्तों आपको बता दें कि नम्रता ने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की हुई है। आज वह बॉलीवुड की चमक-दमक से दूर एक कॉस्टयूम डिजाइनर है।

अमरीश पुरी जी के विलेन वाले रोल्स आज भी लोगों के दिलों में छाए रहते हैं। उनका मिस्टर इंडिया का विलन मोगैंबो वाला रोल तो सदियों तक याद रखने वाला रोल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *