शोले के गब्बर का पड़ोस में रहने वाली उम्र में छोटी लड़की पर आ गया था दिल, उसके बाद से चमकी किस्मत

अमजद खान बॉलीवुड की वह हस्ती हैं जिसको शायद ही कोई जानता ना होगा। 1980 के दशक के सुपर विलन और लोगों के दिलों पर राज करने वाले अमजद खान किसी पहचान के मोहताज नहीं है। वह अक्सर ही फिल्मों में विलन के रोल में नजर आया करते थे। अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों में जगह बनाने से वह कभी पीछे नहीं रहते थे।

शोले फाइल में उनका गब्बर का रोल तो अब तक का सबसे आईकॉनिक विलेन का रोल माना जाता है। अमजद खान के गब्बर के रोल के तो हमारे दादा की जनरेशन से लेकर हमारी जनरेशन तक सभी फैन है। भले ही आज वह हमारे बीच ना हो लेकिन उनके इस रोल को और बॉलीवुड में दिए कॉन्ट्रिब्यूशन को हमेशा याद किया जाएगा।

एक तरफ विलन और दूसरी तरफ बहुत ही अच्छे इंसान रहे
अमजद खान का जन्म महाराष्ट्र के मुंबई शहर में ही हुआ था। उन्होंने सिर्फ 14 साल की उम्र में ही अपनी स्नातक की डिग्री प्राप्त कर ली थी। उनकी पत्नी का नाम शहला खान है। एक इंटरव्यू के दौरान उनकी पत्नी ने ही बताया था कि अमजद और शहला बचपन से ही एक दूसरे के पड़ोसी हुआ करते थे।

शहला ने यह भी बताया कि जहां एक तरफ फिल्मों में अमजद अक्सर ही विलेन के रोल में दिखाई देते हैं। वहीं दूसरी तरफ असल जिंदगी में वह बहुत शांत स्वभाव के और नरम दिल के व्यक्ति हैं।

अपने इंटरव्यू में आगे बात करते हुए शेहला ने बताया था कि अमजद बचपन से ही उनको प्यार करते थे। एक बार तो उन्होंने शहला के घर पर शादी का प्रस्ताव भेज दिया था। शहला के पिता जो खुद एक डायलॉग राइटर थे उन्होंने उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया और जवाब देते हुए कहा था कि शहला अभी शादी के लिए बहुत छोटी है। इसके बाद अमजद ने उन्हें कहा था कि शहला आप जल्दी बड़ी हो जाए मैं आपसे ही शादी करूंगा। शहला ने यह भी बताया कि अमजद उन्हें चिट्ठी भी लिखा करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *