बच्चन परिवार एक बार फिर सुर्ख़ीयों में आता दिख रहा है।और इस बार यह फ़ैमिली के एक नौजवान मेंबर के कारण हो रहा है। अगर मीडिया में चलती ख़बरों की मानें तो बिग B यानी अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली एक स्टार किड को डेट कर रही हैं और उसके साथ रिश्ते में हैं। तो चलिए आपको बताते हैं बिग B की नातिन किसको डेट कर रही हैं और वह स्टार किड किसका बेटा है।
लीजेंड एक्टर अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की बैटी नव्या नवेली सुर्ख़ीयों में बनी हुई है । दरअसल हाल ही में नवेली ने अपने इंस्टाग्राम को प्राइवेट से पब्लिक कर दिया था जिसके चलते अब हर कोई उनके फ़ोटो को देख सकता है। इसी के चलते उनकी एक पोस्ट ने बॉलीवुड की दुनिया में चहलपहल मचा दी है। हक़ीक़त में देखा जाए तो पोस्ट नहीं बल्कि उनके एक कॉमेंट ने ऐसा किया है।
अगर मीडिया में चल रही चर्चाओं की मानें तो नव्या नवेली मशहूर एक्टर जावेद जाफ़री के बेटे मिजान ज़ाफ़री को डेट कर रही हैं और उनके साथ रिश्ते में है।
दरअसल ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि हाल ही में नव्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फ़ोटो शेयर की थी।जिसमें वह एक घर की छत पर बैठी थी और अपने मुँह को अपने बालों से छुपा रही थी। और इसी बीच सुर्ख़ीयों में आने वाली बात यह थी की जावेद ज़ाफ़री के बेटे मिजान ने इस पोस्ट पर एक प्यारा सा कॉमेंट किया हुआ था। जावेद ज़ाफ़री के बेटे ने कुछ इमोजी का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि क्या आप अपना चेहरा दिखा सकती है।
इसी के चलते हाल ही में मिजान से पूछा गया था कि जब आप और नव्या नवेली रिलेशनशिप में है । वह जवाब देते हैं कि नहीं हम किसी रिलेशनशिप में नहीं है हम बस बहुत अच्छे दोस्त हैं। ऑफिशियली तो दोनों में से किसी ने भी इस बारे में तो कोई बात नहीं करी है लेकिन आपको क्या लगता है दोनों के बीच क्या हो सकता है।