अमिताभ बच्चन अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत देश में नहीं बल्कि दुनिया भर में उनको चाहने वाले लोग मौजूद हैं। वह काफी दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। और पहले की तरह आज भी फिल्म इंडस्ट्री में काफी एक्टिव है। फिल्मों के साथ-साथ अमिताभ बच्चन टीवी पर भी दिखते रहते हैं। मशहूर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति को तो वह काफी सालों से होस्ट कर आ रहे हैं।
इस शो में अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट से सवाल पूछने के साथ-साथ जनता को काफी एंटरटेन भी करते हैं। वह अपनी जिंदगी से जुड़े काफी सारे किस्सो के बारे में बता कर ऑडियंस का काफी मनोरंजन करते हैं। इसी के चलते 1 एपिसोड में उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े एक चटपटे किस्से के बारे में बताया था। उन्होंने बताया कि कैसे वह एक बार ट्रेन में बिना टिकट के सफर करते हुए टीटीई द्वारा पकड़े गए थे। उसके बाद उन्होंने क्या किया।
बिग बी किस्सा सुनाते हुए बताते हैं कि वह घूमने के बहुत शौकीन हुआ करते थे। फिल्मों में आने से पहले वह अपने दोस्तों के साथ काफी जगह घूमा करते थे। लेकिन एक बार घूमने के चक्कर में वह बहुत बुरी तरह फस गए थे। जी हां कंटेस्टेंट को कहानी के बारे में बताते हुए बताते हैं कि हम भी जब कॉलेज में थे तब ऐसे ही बिना टिकट के पकड़े गए थे।
बिग बी ने बताया कि वह टाइम था जब हमारे पास घूमने के लिए ना ज्यादा पैसे हुआ करते थे और ना ही कोई नौकरी थी। लेकिन फिर भी हम घूमने के बहुत शौकीन थे। एक बार जब उनके पास पैसे भी नहीं थें उनके दोस्तों ने घूमने का एक प्लान बनाया। हालांकि उस समय अमिताभ ने अपने दोस्तों को मना कर दिया था लेकिन सब के बार बार कहने पर वह जाने के लिए मान गए।
उन्होंने आगे बताया कि जाते समय तो कोई दिक्कत नहीं आई लेकिन आते समय उनको टीटीई ने बिना टिकट के पकड़ लिया था। जब टीटीई ने उनसे टिकट मांगी तो उन्होंने कहा कि उनके पास कोई टिकट नहीं है। जैसे ही टीटीई ने यह सुना कि हमारे पास टिकट नहीं है उसने उसी समय ट्रेन की चेन खींचकर हमें बोला के ट्रेन से नीचे उतर जाओ।
इसके बाद अमिताभ ने टीटीई से बोला कि वह सीट पर नहीं बैठे थे और दरवाजे के हैंडल पर लटकते हुए ही आए थे। बिग बी बोले की वह काठगोदाम से दिल्ली तक दरवाजे के हैंडल पर ही लटकते हुए आए थे। यह सुनते ही वहां पर मौजूद हर शख्स के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई थी।