कपिल शर्मा शो एक ऐसा शो है जिसे पूरे भारत की जनता पसंद करती हैं। भारत में टीवी शो की कतार में यह सबसे आगे हैं। इस शो पर फिल्म इंडस्ट्री से लेकर स्पोर्ट्स तक और सिंगिंग इंडस्ट्री से लेकर जर्नलिज्म तक सभी फील्ड के एक से एक सेलिब्रिटीज आ चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कई बार बुलाने के बाद भी बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी हमारे आमिर खान कभी कपिल शर्मा शो पर नहीं गए हैं।
आमिर खान कभी भी कपिल शर्मा के शो पर अपनी किसी भी फिल्म के प्रमोशन करने के लिए नहीं गए हैं। वह इसलिए हैं क्योंकि आमिर खान के विचार बाकियों से अलग हैं। उनका मानना है कि जिस फिल्म में दम होता है वह अपने आप ही हिट हो जाती हैं। वैसे फिल्म को ज्यादा प्रमोशन की जरूरत नहीं पड़ती है। इसलिए आमिर खान की सभी फिल्में बाकी फिल्मों से हमेशा अलग ही कहानी पर बनी होती हैं क्योंकि वह हमेशा हटकर ही स्क्रिप्ट को चुनते हैं।
आपको बता दें कि वैसे तो आमिर खान कई बार अलग-अलग प्रोग्राम में इस शो की तारीफ कर चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक तो कहा जाता है कि आमिर खान को जब भी इस शो पर इनवाइट किया गया है हर बार वह किसी काम में व्यस्त रहे हैं।
तो चलिए जाते-जाते आपको बता देते हैं कि आमिर खान की जल्द ही एक फिल्म लाल सिंह चड्ढा आने वाली है। इस फिल्म में हमें ‘3 ईडियट्स’ (3 IDIOTS) वाली जोड़ी यानी आमिर खान और करीना कपूर दिखने वाले हैं। हालांकि लॉकडाउन के कारण शायद इसकी डेट आगे भी बढ़ सकती है। पर तय की गई तारीख के मुताबिक यह फिल्म अगस्त में आपको थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।