दोस्तों आप बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ट्विंकल खन्ना को तो जानते ही होंगे। जिन्होंने बॉलीवुड में बेशक काफी कम फिल्में की हैं लेकिन इनकी अधिकतर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट गई थी। उसमें इन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी कॉमेडी और अदायगी के लिए दर्शकों से काफी तारीफें बटोरी हैं।
लेकिन उनकी फिल्म इतनी महशूर होने के बावजूद दूसरी तरफ ट्विंकल खन्ना के पति यानी मशहूर एक्टर अक्षय कुमार उनकी कुछ फिल्मों को देखना बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं ट्विंकल की ऐसी 3 फिल्मों के बारे में जिन्हें अक्षय देखने से नफरत करते हैं।
मेला
ट्विंकल खन्ना की यादगार फिल्म मेला साल 2002 में रिलीज की गई थी। हालांकि उस समय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन आज यह दर्शकों की सबसे फेवरेट फिल्मों में से एक मानी जाती है। लेकिन इसके बावजूद अक्षय कुमार ट्विंकल की इस फिल्म को देखना बिल्कुल पसंद नहीं करते।
इसके पीछे की वजह यह है कि अक्षय कुमार नहीं चाहते कि उनकी पत्नी किसी भी फिल्म में रोमांटिक सीन फिल्माए। लेकिन फिल्म मेला में ट्विंकल खन्ना को आमिर खान के साथ रोमांटिक सीन करते हुए देखा गया था। यही वजह है कि अक्षय इस फिल्म को देखना बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं।
बादशाह
जी हां दोस्तों साल 1999 में आई फिल्म बादशाह भी उन्हीं में से एक है जिन्हें अक्षय कुमार देखना नहीं चाहते है। दरअसल जिस समय इस फिल्म की शूटिंग हुई थी उस वक्त अक्षय कुमार ट्विंकल खन्ना से बेइंतहा मोहब्बत करते थे और चाहते थे कि वह इस फिल्म में ट्विंकल खन्ना के साथ खुद काम करें। लेकिन अभिनेता शाहरुख खान की वजह से उनको यह फिल्म मिलने से रह गई थी। तभी से उन्हें यह फिल्म नापसंद हो गई थी।
जान
साल 1996 में बड़े पर्दे पर प्रसारित की गई फिल्म जान आज भी लोगों की फेवरेट है। इस फिल्म में अजय देवगन और ट्विंकल खन्ना की रोमांटिक जोड़ी को खूब सराहा गया है। और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाई भी की थी। लेकिन इसके बावजूद भी अक्षय कुमार इस फिल्म को बिल्कुल देखना नहीं चाहते।
इसके पीछे कारण यह है कि अभिनेता अक्षय कुमार और अजय देवगन की दुश्मनी काफी लंबे समय से चलती आ रही है। अक्षय कुमार का कहना है कि उनकी कई फिल्मों में अजय देवगन ने डायरेक्टर से कहकर कुछ इंपॉर्टेंट सीन कटवा दिए थे। एक यह भी कारण रहा है कि उन्होंने अभी तक सुपर हिट फिल्म जान नहीं देखी है।