अक्षय खन्ना और करिश्मा कपूर की होने वाली थी शादी तभी करिश्मा की मां ने बोल दि ऐसी बात, अक्षय हैं आज तक कुंवारे

अपने समय के बेहद चार्मिंग एक्टर अक्षय खन्ना सबसे टैलेंटेड बॉलीवुड एक्टर्स में से एक हैं। अक्षय खन्ना उन एक्टर्स में से एक हैं जिन का करियर 2000 के दशक में रॉकेट की तरह ऊपर गया था। उनकी पहली ही फिल्म हिमालय पुत्र ब्लॉकबस्टर हिट गई थी। उनके कैरियर की बुलंदियों के समय उनका नाम कई अभिनेत्रियों से जुड़ा था लेकिन करिश्मा कपूर के साथ उनका कुछ सीरियस रिलेशनशिप था। यहां तक कि करिश्मा के पिता रणधीर कपूर ने अक्षय को शादी का प्रपोजल भी भेज दिया था।

अक्षय खन्ना और करिश्मा कपूर का अफेयर
90 के दशक में दोनों को लेकर चर्चाएं होने लगी थी कि दोनों एक रोमांटिक रिलेशनशिप में है। सभी लोग अंदाजा लगाने लगे थे कि दोनों एक मैगजीन के फोटो शूट के बाद ही करीब आए और एक दूसरे को डेट करने लगे। लेकिन इन चर्चाओं को लेकर अक्षय और करिश्मा ने कुछ नहीं बोला।

एक मशहूर न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक करिश्मा के पिता रणधीर कपूर अक्षय और करिश्मा की शादी को लेकर मंजूर थे। वह उन दोनों की शादी करवाना चाहते थे और इस इच्छा को लेकर उन्होंने अक्षय के पिता विनोद खन्ना को प्रपोजल भी भेजा था।

लेकिन दूसरी तरफ करिश्मा की मां बबीता कपूर शादी को लेकर बिल्कुल भी मंजूर नहीं थी। उनका मानना था कि वह समय करिश्मा कपूर के कैरियर का सबसे बुलंदियों वाला समय था और वह नहीं चाहती थी कि इस समय करिश्मा कपूर शादी के चक्कर में पड़ कर अपनी फैमिली सेटल करें और घर बैठकर घर को संभाले। इसलिए उन्होंने इस शादी से मना किया था। कहा जाता है कि अगर उस समय बबीता कपूर मना नहीं करती तो तब ही करिश्मा और अक्षय की शादी हो चुकी होती।

अक्षय खन्ना के दूसरे अफेयर्स
बता दें कि जब कभी पर्सनल लाइफ की बात आई है तो अक्षय खन्ना का नाम हमेशा ही किसी ना किसी के साथ जुड़ा ही मिले हैं। करिश्मा कपूर से अलग होने के बाद अक्षय खन्ना ने एक्ट्रेस तारा शर्मा और रिया सेन को डेट किया था।

आखिर अब तक क्यों नहीं कि अक्षय ने शादी
बता दें कि अक्षय खन्ना आज तक अनमैरिड ही हैं। और जब कभी भी उनसे इस बारे में सवाल पूछा गया कि अभी तक उन्होंने शादी क्यों नहीं की है और क्या आगे चलकर उनका शादी का कोई प्लान है या नहीं। तब हमेशा ही उनका यह जवाब होता था कि वह खुद को शादी के लायक नहीं समझते हैं।

क्योंकि उनका मानना था कि शादी के बाद चीजें बहुत ज्यादा बदल जाती हैं। इंसान शादी करने के बाद अपनी पत्नी और बच्चों की देखभाल में लग जाता है। उनकी हर इच्छा अब दूसरे नंबर पर आती है पहले नंबर पर हमेशा उनके बच्चों की देखभाल होती है। और ऐसा वह बिल्कुल भी करना नहीं चाहते थे वह अपनी लाइफ को खुद ही इंजॉय करना चाहते थे इसलिए उन्होंने खुद को कभी शादी के लायक नहीं समझा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *