आखिर क्यों गोविंदा ने अपनी और सुनीता की शादी का सच दुनिया से छुपाकर रखा था सालों तक ?

गोविंदा हिन्दी सिनेमा के हिरो नंबर वन कहे जाते हैं। गोविंदा 90 के दशक में हिन्दी सिनेमा के सबसे बड़े अभिनेता माने जाते थे। 90 के दशक में गोविंदा ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन बेहतरीन फिल्मों में अपने शानदार एक्टिंग का जलवा दिखाया था। हालांकि, अब गोविंदा बॉलीवुड फिल्मों में नज़र नहीं आते हैं। लेकिन यह अक्सर टीवी पर किसी ना किसी रिएलिटी शो में नज़र आते रहते हैं।

एक समय बॉलीवुड में चलता था सिक्का : बता दें कि गोविंदा आज भले ही बॉलीवुड की बहुत कम फिल्मों में नज़र आते हैं लेकिन एक समय गोविंदा का बॉलीवुड में सिक्का चलता था। 90 के दशक में गोविंदा को बॉलीवुड का सबसे बड़ा सितारा माना जाता था। इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि 90 के दशक में गोविंदा ने एक बार 70 फिल्में एक साथ साइन की थी। हालांकि, गोविंदा के कुछ गलतियों के वजह से 90 के दशक वाला रूतबा इन्होनें खो दिया।

छुपके से सुनीता के साथ गोविंदा ने रचा ली थी शादी : गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर 1963 को हुआ था। हाल ही में गोविंदा ने अपना 59वां जन्मदिन सेलीब्रेट किया है। गोविंदा ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 1986 में फिल्म ‘इल्ज़ाम, से की थी। इस फिल्म में गोविंदा की एक्टिंग देखकर लोग इनके दिवाने हो गए थे। इस फिल्म के रिलीज होने एक साल बाद ही गोविंदा ने सुनीता आहुजा के साथ छुपके से शादी रचा ली थी।

इस वजह से छुपाई थी लोगों से शादी की बात : गोविंदा ने सुनीता से अपनी शादी की बात किसी से नहीं बताई थी। गोविंदा ने अपनी शादी का खुलासा तब किया जब यह दो बच्चों के पिता बन गए थे।

गोविंदा से हर कोई यही सवाल अक्सर पुछता था कि आखिर इन्होने अपनी शादी की बात सालों तक क्यों छुपा कर रखी थी ? बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने इस बात का खुलासा कर दिया था कि आखिर इन्होनें अपनी शादी की बात लोगों से सालों तक क्यों छुपा कर रखी थी।

दरअसल, एक बार गोविंदा पत्नी सुनिता के साथ सिमी ग्रेवाल के चैट शो पर पहुंचे थे। इस दौरान इन्होनें इस राज से पर्दा उठा दिया था। गोविंदा ने इस चौट शो के दौरान बताया था कि “मुझे हमेशा से लगता था कि लोग मेरा करियर बर्बाद करना चाहते हैं,

इसलिए जब मुझसे कहा गया कि मुझे अपनी शादी के बारे में खुलासा नही करना चाहिए तो इसी वजह से मैंने नही की थी। हालांकि, मैं यह सब करके खुश नहीं था क्योंकि इससे मेरी पत्नी सुनीता की काफी ज्यादा भावनाएं आहत हुई थी”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *