आखिर ऋतिक रोशन को एक्टर क्यों नहीं बनाना चाहते थे पिता राकेश रोशन, एक्टर ने खुद किया खुलासा

बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन अपने बेहतरीन डांस, शानदार एक्टिंग और एक बेहतरीन व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं. ऋतिक रोशन बॉलीवुड के सबसे स्मार्ट अभिनेता के तौर पर भी अपनी पहचान रखते हैं. बात करें ऋतिक रोशन की फैन फॉलोइंग की तो ऋतिक रोशन कि पूरे देश में काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और यही कारण है कि ऋतिक रोशन जब भी कोई नई फिल्म लेकर आते हैं तो थिएटर में उनके फैंस की भीड़ लग जाती है.

ऋतिक को एक्टर नहीं बनाना चाहते थे पिता राकेश रोशन

बता दें कि हाल ही में ऋतिक रोशन रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे थे. इस दौरान ऋतिक ने अपने एक्टिंग करियर को लेकर खुलकर बात की और ऋतिक ने बताया कि उनके सामने सिनेमा की दुनिया में कितना ज्यादा बदलाव हुआ है. इस फिल्म फेस्टिवल में ऋतिक रोशन ने बताया था कि उनके पिता राकेश रोशन नहीं चाहते थे कि वह एक एक्टर बने.

दरअसल, ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन भी बॉलीवुड के पॉपुलर सितारे हैं और अभिनेता ने बॉलीवुड फिल्म के डायरेक्शन के अलावा एक्टिंग के क्षेत्र में भी काफी ज्यादा नाम कमाया है. लेकिन ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ऋतिक को फिल्मी दुनिया में नहीं आने देना चाहते थे. दरअसल, ऋतिक रोशन ने बताया कि उनके पिता राकेश रोशन उन्हें इसलिए फिल्मी दुनिया में आने से मना करते थे
क्योंकि इसके पीछे उनका बहुत बड़ा संघर्ष छिपा हुआ था.

पिता राकेश रोशन ने 20 साल से भी ज्यादा समय तक हिंदी सिनेमा में स्ट्रगल किया है और यही कारण है कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि ऋतिक को भी इतना ज्यादा स्ट्रगल करना पड़े. हालांकि, ऋतिक रोशन ने आगे कहा कि मेरे अंदर कुछ ऐसा था जिससे मुझे लगता था कि मुझे एक्टिंग के क्षेत्र में ही अपना कैरियर बनाना है और यही कारण है कि मैंने एक्टर बनने का फैसला किया.

ये हैं ऋतिक के अपकमिंग प्रोजेक्ट

बात करें ऋतिक रोशन के कैरियर की तो ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड में अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. वहीं इन दिनों ऋतिक रोशन अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में नजर आ रहे हैं. ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ है जो कि 25 जनवरी साल 2024 में रिलीज होगी. इतना ही नहीं ऋतिक रोशन की अपकमिंग प्रोजेक्ट की लिस्ट में दीपिका पादुकोण के साथ भी एक कन्फर्म प्रोजेक्ट है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *