अजीबों-गरीब वजहों से बॉलीवुड के इन सितारों पर दर्ज हुए केस, आमिर खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक शामिल हैं इस लिस्ट में

बॉलीवुड के सितारों के पापुलैरिटी किसी से छुपी नहीं है. पूरी दुनिया में बॉलीवुड के सितारों के फैंस मौजूद है यही कारण है कि इन सितारों को छोटी से छोटी बातों का काफी ज्यादा ध्यान देना पड़ता है. यह सितारे अपने प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ के वजह काफी ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं. ऐसे में इन सितारों की छोटी से छोटी गलती भी इन्हें बहुत बड़ी मुसीबत में डाल देती है. इस लेख में हम आपको बॉलीवुड की उन सितारों के बारे में बताने वाले हैं जिनके ऊपर अजीब-गरीब वजहों के वजह से केस हो गया था.

आमिर खान
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान अपने शानदार एक्टिंग के वजह से पूरी दुनिया में मशहूर है. आमिर खान की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में फैली हुई है. बता दें कि साल 2014 में आमिर खान की फिल्म पीके रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आमिर खान ने एक एलियन का किरदार निभाया था और इस फिल्म में आमिर ने दिल्ली पुलिसकर्मियों का जिक्र करते हुए ठुला शब्द का उपयोग किया था जिसके वजह से आमिर खान पर FIR हो गया था.

ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एवं टैलेंटेड अभिनेत्री मानी जाती हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन अक्सर अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के वजह से सुर्खियों में रहती हैं. बता दें कि फिल्म धूम 2 में ऐश्वर्या राय बच्चन ऋतिक रोशन के साथ नजर आई थी और इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन के एक किसिंग सींस की वजह से काफी ज्यादा बवाल मचा था. ऐश्वर्या राय बच्चन के इस किसिंग सीन को लेकर इन्हें लीगल नोटिस भी भेज दिया गया था.

प्रिया प्रकाश वारियर
प्रिया प्रकाश वारियर साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. साल 2018 में प्रिया प्रकाश वारियर की एक वीडियो क्लिप काफी तेजी से वायरल हुई थी. इस वीडियो क्लिप में प्रिया प्रकाश वारियर आंख मटका रही थी. जिसको लेकर प्रिया प्रकाश वारियर के खिलाफ यह कहते हुए एफआईआर दर्ज कराया गया था की इससे धार्मिक भावनाएं आहत होंगी. हालांकि, कोर्ट ने इस मामले को खारिज कर दिया था.

ट्विंकल खन्ना
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे पावरफुल कपल्स की लिस्ट में शामिल हैं. लेकिन इन दोनों ने एक बार पब्लिक प्लेस पर एक गलती कर दी थी जिसकी वजह से इन्हें काफी ज्यादा ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था. दरअसल, अक्षय कुमार ने 2009 में लैक्मे फैशन वीक के दौरान अपने जींस का बटन ट्विंकल खन्ना से खुलवाई थी. जिसके बाद सार्वजनिक रूप से अश्लील हरकत करने के आरोप में ट्विंकल खन्ना पर एफआईआर दर्ज कराया गया था.

अमिताभ बच्चन
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में बिग बी के नाम से जाने जाते हैं. अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं जो ना सिर्फ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री बल्कि हॉलीवुड, साउथ इंडस्ट्री, भोजपुरी सिनेमा और इसके अलावा भी कई रीजनल सिनेमा में काम कर चुके हैं. अमिताभ बच्चन वैसे तो विवादों से दूर रहते हैं लेकिन एक बार अमिताभ बच्चन के ऊपर भी एक केस दर्ज हो गया था. दरअसल, अमिताभ बच्चन के ऊपर आरोप था कि उन्होंने राष्ट्रगान को 52 सेकेंड से कम समय में गाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *