बॉलीवुड में जब भी सबसे धाकड़ अभिनेताओं की बात की जाएगी तो इस लिस्ट में अजय देवगन का नाम भी शामिल होगा. अजय देवगन बॉलीवुड के बेहद शानदार और धाकड़ अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं. अजय देवगन ने यूं तो बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई बेहतरीन बेहतरीन फिल्मों में काम किया है लेकिन अजय अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी ज्यादा चर्चाओं में बने रहते हैं.
इन दिनों अजय देवगन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल, हाल ही में अजय देवगन बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करने गए थे और इस दौरान उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी. जिसके बाद से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अजय देवगन के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए काफी ज्यादा तारीफ की है.
बाबा काशीनाथ के द्वार पहुंचे अजय देवगन
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सफल अभिनेताओं के लिस्ट में शामिल अजय देवगन ने हाल ही में काशी विश्वनाथ के दर्शन किए थे और इस दौरान अजय देवगन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि “बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन”, काफी समय से इस पल का इंतजार कर रहा था. इस ट्वीट को देखने के बाद से फैंस ने अजय देवगन को ढेर सारी बधाई दी. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अजय देवगन के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि…”वही शून्य है, वही एकाय है, जिसके भीतर बसा शिवाय हैं”, बाबा विश्वनाथ की कृपा आपके और आपके पूरे परिवार पर बनी रहे… हर हर महादेव..!
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस ट्वीट को देखने के बाद से अजय देवगन से भी रहा नहीं गया और उन्होंने उनके इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए रिप्लाई दिया कि, “योगी जी नमस्कार..! आपके इस प्रार्थना के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. यूपी में मुझे बहुत ज्यादा प्यार मिला और मैं इस प्यार के लिए सभी लोगों का आभारी हूं”. अजय देवगन और योगी आदित्यनाथ के बीच हुए इस ट्वीट चर्चा को देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश हैं.