बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अब तक कई दिग्गज इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं ! ऐसे सितारों की काफी लंबी लिस्ट हो चुकी है जिन्होंने साल 2023 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है ! हाल ही में अजय देवगन के घर से भी एक बुरी खबर सामने आई ! जिसे सुन पूरा देवगन परिवार रोते हुए नजर आ रहा है !
अपने परिवार के करीबी की मौत की खबर खुद अजय देवगन ने सोशल मीडिया के जरिए दी ! अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अजय देवगन ने बताया कि उन्होंने आधी रात को अपने करीबी को खो दिया है ! जिसे खोने के बाद पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है ! बॉलीवुड में अब तक कई बड़े अभीनेता इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं ! इसी बीच बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन के घर से भी बुरी खबर सामने आ रही है !
नहीं रहा अजय देवगन का सबसे करीबी
फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता अजय देवगन अपने लेटेस्ट फिल्म ‘भोला’ को लेकर काफी खुश थे ! बता दे कि उनकी फिल्म भोला रिलीज हो चुकी है ! जिसका काफी शानदार रिस्पांस देखने को मिल रहा है ! लेकिन अचानक से आधी रात को करीबी की मौत की वजह से अजय देवगन काफी दुखी नजर आ रहे हैं ! इतना ही नहीं है उनका पूरा परिवार बेटी में न्यासा , बेटा और काजोल सब रोते बिलखते नजर आ रहे हैं !
अजय देवगन अपनी फिल्म ‘भोला’ की शानदार ओपनिंग से काफी खुश थे ! लेकिन आधी रात को उनके पालतू कुत्ते को लेकर खबर आई कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहा ! इस खबर के बाद उनका पूरा परिवार दुख में नजर आ रहा है ! अपने इस करीबी के जाने के बाद अजय देवगन उसे याद करते हुए कहते हैं कि “भगवान कभी-कभी इतने निर्दई क्यों हो जाते हैं” अजय देवगन के घर में 4 सालों से यह कुत्ता घर का सदस्य की तरह ही रह रहा था !
कुछ दिनों से कुत्ते की तबीयत काफी खराब चल रही थी ! और फिर अचानक से आधी रात ! कुत्ते का निधन हो गया ! अपना दुख जाहिर करते हुए कहा कि “मैं और मेरा पूरा परिवार उसे हर पल याद करता है” उन्होंने इस कुत्ते को बहुत लाड और प्यार से पाला था ! जिसकी वजह से उन्हें अपने कुत्ते का इस तरह से अचानक चले जाने पर विश्वाश नहीं हो रहा है !