बॉलीवुड इंडस्ट्री की लाडली अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. आपको बता दें कि आलिया भट्ट के चर्चा का विषय बनने के पीछे की सबसे बड़ी वजह यह है कि, उनकी और रणबीर कपूर की फिल्म “ब्रह्मास्त्र” रिलीज हो चुकी थी. फिल्म के रिलीज होने के बाद इस फिल्म में नजर आने वाले सभी सितारे सुर्खियों में बने हुए थे. मालूम हो कि फिल्म के रिलीज से पहले लोग सोशल मीडिया पर इस फिल्म का बहिष्कार कर रहे थे, लेकिन आपको बता दें कि फिल्म ब्रह्मास्त्र पर बहिष्कार का कोई असर नहीं पड़ा और यह फिल्म लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. आपको बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में आलिया भट्ट को नेपोटिज्म का प्रोडक्ट भी कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि महेश भट्ट की बेटी होने की वजह से आलिया भट्ट काफी कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री बन गईं.
आलिया को लेकर ऐश्वर्या राय ने दिया बड़ा बयान
मिस वर्ल्ड रह चुकी बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं. आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय की खूबसूरती के चर्चे ना केवल बॉलीवुड इंडस्ट्री में बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के बाहर भी होते है. शादी के बाद से ऐश्वर्या राय ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से लगभग दूरी बना ली. आपको बता दें कि 9 सितंबर को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज हुई. फिल्म के रिलीज होने के बाद ऐश्वर्या राय का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा. ऐश्वर्या राय के पुराने वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के पीछे की वजह यह थी कि, उस वीडियो में ऐश्वर्या राय ने आलिया भट्ट को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. मालूम हो कि ऐश्वर्या राय का बयान वैसे तो आलिया भट्ट की तारीफ को लेकर था इन दिनों लोग उसे अलग तरह से सोशल मीडिया पर पेश कर रहे हैं.
आपको बता दें कि यह बात साल 2018 की है जब ऐश्वर्या राय की फिल्म “फन्ने खान” रिलीज होने वाली थी. मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने कहा था कि, “ये अच्छी बात है कि आलिया को शुरूआत से ही अच्छी फिल्म और अच्छा काम मिल रहा है. कारण जौहर के बैक स्पोर्ट के चलते आलिया भट्ट को अच्छी फ़िल्में मिलने में ज़्यादा दिक़्क़त नहीं होती है. आगे भी उन्हें इसी तरह एक मोका मिलते रहेंगे. इससे एक एक्टर के तौर पर उसके काम को निखरने में मदद मिलेगी, क्योंकि जब आपको सीधे गोद में फिल्में मिलती हैं, तो आपका पूरा फोकस अपने काम पर होता है, जोकि अच्छी बात है”.
आपको बताते चलें कि काफी लंबे समय के बाद एक बार फिर से ऐश्वर्या राय पर्दे पर वापसी करने वाली हैं. इस बार वह बॉलीवुड इंडस्ट्री की फिल्म में नहीं बल्कि साउथ इंडस्ट्री की फिल्म में नजर आएंगी. ऐश्वर्या राय जिस फिल्म के साथ धमाकेदार वापसी करने वाली है, उस फिल्म का नाम “पोन्नियिन सेलवन” है. यह फिल्में 30 सितंबर को रिलीज होगी.