दोस्तों चिप्स कुरकुरे करेक्स लेस यह सब चीजें तो बच्चे खाते ही रहते हैं। बच्चों की भी छोड़िए हम बड़े भी कई बार यह सब चीजें शौक से खाते हैं। लेकिन दोस्तों क्या कभी आपने उनके बारे में कुछ अटपटी चीजें सोची हैं।
जैसे कि क्या आपने कभी सोचा है कि इस चिप्स या कुरकुरे के पैकेट में हवा क्यों भरी होती है। हवा होती भी है तो पैकेट कओ इतनी ज्यादा क्यों फुलाया जाता है। और आखिर यह कौन सी हवा होती है कोई अलग प्रकार की गैस होती है या फिर साधारण ऑक्सीजन होती है।
तो चलिए आज आपके इन सब अटपटे सवालों के चटपटे जवाब देते हैं।
दोस्तों दरअसल किसी भी चिप्स के पैकेट में हवा भरने के तीन कारण होते हैं। पहला कारण यह होता है कि उसको बुलाया हुआ दिखाया जाए जिसके कारण उसकी ज्यादा बिक्री हो। दूसरा कारण यह होता है कि उसके पैकेट के अंदर पड़े चिप्स टूटे ना या खराब ना हो। तीसरा कारण होता है कि उसके अंदर वह जो हवा भरी जाती है वह कोई साधारण नहीं बल्कि नाइट्रोजन गैस होती है जिसके कारण चिप्स सिलते नहीं हैं और खाने में खराब नहीं लगते हैं। और उसी हवा के कारण हुए हैं करारे रहते हैं।
तो दोस्तों आपको यह अटपटे सवालों के अटपटे जवाब जानकर कैसा लगा कमेंट में जरूर बताइएगा।