बॉलीवुड की चकाचौंध दुनिया में कई सारी ख़ूबसूरत और गॉर्जेस अभिनेत्रियां हैं। जिन्होंने पैसों को अहमियत न देते हुए और इंसान की शख़्सियत को देखते हुए एक आम इंसान से या किसी नार्मल एक्टर से शादी करली। तो वहीं दूसरी तरफ़ कुछ ऐसी ख़ूबसूरत अभिनेत्रियां भी हैं जिन्होंने पैसों के चक्कर में किसी बूढ़े या कम सुंदर दिखने वाले आदमी से शादीकरली। इसके चलते कई बार उनको ताने भी सुनने पड़े तो कई बार उनका मज़ाक भी उड़ाया गया। वो तो आज हम आपको उन्हें पाँच अभिनेत्रियों से रूबरू कराएंगे जिन्होंने पैसों के लिए किसी बुड्ढे आदमी से शादी की।
जूही चावला
बॉलीवुड की चुलबुली और क्यूटेस्ट अभिनेत्री जूही चावला ने जब अपने से उम्र में बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट जय मेहता से शादी की थी तभी पता चल गया था कि जूही चावला पैसों की कितनी ज़्यादा भूखी है। तभी तो उन्होने इतने उम्रदराज़ और बुड्ढे अमीर आदमी से शादी करली जिसकी ज़िंदगी की गाड़ी का भी कोई भरोसा नहीं है। उन्होंने सिर्फ़ पैसा देखा इंसान नहीं अगर इंसान देखती तो वह ऐसा न करती।
रवीना टंडन
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन ने कई सारी बॉलीवुड फ़िल्मों में काम किया है और कई अभिनेताओं के साथ इनका अफेयर भी रहा है। लेकिन जब शादी करने की बात आयी तो उन्होंने अनिल थडानी से शादी की जो बेशुमार दौलत के मालिक हैं। मगर किसी को भी दोनों की जोड़ी पसंद नहीं आयी। क्योंकि सब को लगा था कि रवीना को किसी जवान और डैशिंग आदमी से शादी करनी चाहिए थी न कि ऐसे किसी आदमी से जो उनके साथ खड़ा हुआ अच्छा भी नहीं लग रहा।
श्रीदेवी
श्रीदेवी का नाम भी इस लिस्ट में शुमार होता है क्योंकि उन्होंने भी किसी एक्टर से नहीं बल्कि एक उम्रदराज़ मोटे और बुड्ढे प्रोड्यूसर से शादी की जिनकी उम्र तो उनके शरीर और चेहरे को देखकर ही पता लगायी जा सकती है। लेकिन यह उम्र श्रीदेवी को नहीं दिखी क्योंकि उनकी आँखों पर तो पैसों का पर्दा पड़ गया था जो बोनी कपूर के पास बेशुमार है।
रानी मुखर्जी
जब साल 2014 में रानी मुखर्जी ने यशराज प्रोडक्शन्स के मालिक आदित्य चोपड़ा से शादी की थी तो लोगों ने यही कहा था की रानी मुखर्जी ने सिर्फ़ पैसों के लिए एक उम्रदराज़ और बुड्ढे आदमी से शादी की है। जिसके सर पर बाल तक नहीं बचे हैं। कम से कम रानी को यह तो देखना चाहिए था कि सामने वाला इंसान दिखने में ठीक ठाक तो हो लेकिन उनकी आँखों पर तो पैसों का पर्दा चढ़ा हुआ था।
शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड के फ़िट अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के बहूत से एक्टर दीवाने रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि इतने दीवाने होने के बावजूद भी इन्होंने किसी जवान अभिनेता से नहीं बल्कि एक बुड्ढे हो चुके बिजनसमैन राज कुंद्रा से शादी की है। जी हाँ शिल्पा शेट्टी ने एक बेहद आम से दिखने वाले बिज़नेसमैन राज कुंद्रा से शादी की जो पैसों के मामले में बहुत अमीर हैं।