बॉलीवुड एक्ट्रेस मोनिका बेदी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। मोनिका बेदी ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। मोनिका अपने शानदार एक्टिंग के वजह से एक समय बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में राज करती थी हालांकि उसी बीच इनका नाम अंडर’वर्ल्ड डॉ’न अबु सलेम के साथ जुड़ गया और इनका करियर बर्बाद हो गया।
कैसे जुड़ा मोनिका का रिश्ता अंडर’वर्ल्ड डॉ’न अबु के साथ
मोनिका बेदी ने अपने और अबु सलेम के साथ रिश्ते जुड़ने के बारे में कई बार कई इंटरव्यू के दौरान बताया है। दरअसल एक बार एक इंटरव्यू के दौरान मोनिका बेदी ने बताया था कि जब यह बॉलीवुड में लगातार हिट फिल्में दे रही थी उसी दौरान अबू सलेम ने इनके पास फोन किया था और उसने खुद को एक बिजनेसमैन बताया था।
मोनिका ने आगे बताया कि अबू सलेम अक्सर इनसे फोन पर बाते करते रहता था और यह उसकी दिवानी हो गई थी इन्हें बिल्कुल भी नहीं पता था कि यह जिस शक्स से बात कर रही हैं वह अंडर’वर्ल्ड डॉ’न अबु सलेम है। मोनिका ने कहा कि जब यह पहली बार अबु सलेम से मिली तो उसने अपनी पहचान बिजनेसमैन आर्सलन अली के रूप में कराई थी।
क्या मोनिका ने सच में अबु से कर लिया था निकाह
बता दें अबु सलेम ने दावा किया था कि उसने बॉलीवुड एक्ट्रेस मोनिका बेदी के साथ साल 2000 में लॉस एंजिल्स की एक मस्जिद में निकाह किया था। हालांकि दुसरी तरफ मोनिका इस बात को गलत बताती हैं। मोनिका कहती हैं कि वह अबु सलेम की असीलियत जाने बिना उसके साथ फ्रेंडली बन गई थी लेकिन उन्होंने उसके साथ कभी भी निकाह नहीं रचाई थी।
अं”डर’वर्ल्ड के साथ रिश्ते के चलते बर्बाद हो गया मोनिका बेदी का करियर
अंड”र’वर्ल्ड के साथ दोस्ती से पहले मोनिका बॉलीवुड में काफी ज्यादा हिट फिल्में दे रही थी हालांकि जब इनका रिश्ता अंडर’व”र्ल्ड के साथ जुड़ा तभी से इनका बॉलीवुड करियर बर्बाद हो गया और तो और मोनिका को अंड”रव”र्ल्ड के साथ रिश्ते रखने के वजह से जेल की हवा भी खानी पड़ गई थी।