बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान की बेटी आयरा खान ने बीते दिनों अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ सगाई रचा ली. सगाई के बाद से आमिर खान और उनके पूरे परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं और इस दौरान आयरा खान और नूपुर शिखरे की भी सगाई वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
बता दें कि आयरा खान और नूपुर शिखरे के सगाई के बाद से कई सारे फैंस ने उन्हें बधाई दी है. इन दोनों सितारों ने एक दूसरे को लगभग 2 साल तक डेट करने के बाद से सगाई करने का फैसला किया है. जिसके बाद से हर कोई नूपुर शिखरे के बारे में जानने की कोशिश कर रहा है कि आखिर कौन है यह नूपुर शिखरे जिन्होंने आमिर खान की बेटी आयरा खान से सगाई रचाई है.
कौन हैं नूपुर शिखरे
बता दें कि नूपुर शिखरे की चर्चा इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से हो रही है. हर कोई नूपुर शिखरे के बारे में जानना चाहता है. दरअसल, नूपुर शिखरे एक पापुलर फिटनेस ट्रेनर है यह फिटनेस को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड रहते है. बता दें कि यह सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और अक्सर फिटनेस से रिलेटेड चीजें अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर करते रहते हैं.
नूपुर शिखरे आमिर खान के भी रह चुके हैं फिटनेस ट्रेनर
नूपुर शिखरे बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले और आयरा खान के पिता आमिर खान के भी फिटनेस ट्रेनर रह चुके हैं और काफी लंबे समय तक इन्होंने आमिर खान के फिटनेस को ट्रेन किया है. इसके अलावा नूपुर शिखरे ने बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री सुष्मिता सेन के फिटनेस को भी ट्रेन किया है और इनके भी फिटनेस ट्रेनर रह चुके हैं. आमिर खान की बेटी आयरा खान की पहली मुलाकात नूपुर शिखरे से साल 2020 में हुई थी.
दरअसल, कोरोना महामारी के दौरान आयरा अपने पिता आमिर के साथ शिफ्ट हो गई थी और इस दौरान उनकी मुलाकात नूपुर शिखरे से हुईथी और धीरे-धीरे इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और इन नजदीकियों ने प्यार का मोड़ ले लिया. जिसके बाद पिछले 2 सालों तक इन दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और अब बीते शुक्रवार को एक दूसरे के साथ सगाई रचा ली.