बॉलीवुड इंडस्ट्री में केवल अभिनेता ही नहीं बल्कि सिंगर भी काफी मशहूर होते है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सिंगर देखे हैं. लेकिन अपनी निजी जिंदगी को लेकर सबसे ज्यादा मशहूर बॉलीवुड इंडस्ट्री के अभिनेता या फिर अभिनेत्रियाँ होती हैं. ऐसा काफी कम देखा जाता है कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री का कोई सिंगर सुर्खियों में रहा हो.
लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री के उस सिंगर के बारे में बताएंगे, जो अपनी प्रोफेशनल जिंदगी से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने रहे हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर लकी अली की. लकी अली 90 के दशक के मशहूर सिंगर है. लकी अली इन दिनों अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. लकी अली के जन्मदिन के बारे में बात करें तो वह 19 सितंबर साल 1958 को मुंबई शहर में पैदा हुए थे.
एक्ट्रेस-मॉडल मेघन जेन से की थी पहली शादी
आपको बता दें कि लकी अली का खबरों में बने रहने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि, उन्होंने अपने जीवन में एक नहीं बल्कि तीन-तीन शादियां की हैं. यही नहीं बल्कि उन्होंने तीनों बार अलग-अलग ध^र्म की लड़कियों के साथ शादी की है, जो अक्सर खबरों में बना रहता है. लेकिन इसके अलावा वह इस बात को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं कि, 3-3 शादी करने के बाद भी उनका रिश्ता किसी के साथ नहीं टिक पाया. लकी अली की पहली शादी के बारे में बात करें तो उन्होंने पहली शादी एक्ट्रेस-मॉडल मेघन जेन से की थी, जो मूल रूप से न्यूजीलैंड के निवासी है. मेघन के धर्म के बारे में बात करें तो वह ईसाई धर्म से ताल्लुक रखते हैं.
एक्ट्रेस-मॉडल मेघन जेन के साथ लकी अली का रिश्ता कुछ ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका. जिसके बाद उनके जीवन में पारसी धर्म से ताल्लुक रखने वाली महिला अनहिता आती है. ऐसा माना जाता है कि लकी अली ने इनसे चुपके चुपके शादी कर ली थी. लेकिन बाद में दोनों ने सार्वजनिक रूप से भी शादी की थी. लेकिन उसके बावजूद दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. आपको बता दें कि अनहिता के साथ लकी अली के दो बच्चे भी हैं.
केट एलिजाबेथ हैल्लम
आपको बताते चलें कि लकी अली ने तीसरी शादी इंग्लैंड की महिला से की उन्होंने तीसरी शादी केट एलिजाबेथ हैल्लम से की. केट एलिजाबेथ हैल्लम के साथ उन्होंने तीसरे शादी बेंगलुरु के एक कोर्ट में की थी. शादी करने के बाद उनका नाम अलीशा अली हो गया. लेकिन इसके बावजूद भी लकी अली और केट एलिजाबेथ हैल्लम का रिश्ता लकी अली की पहली दो शादियों की तरह कुछ खास नहीं चल पाया और शादी के कुछ सालों के बाद दोनों अलग हो गए.