16 के उम्र में डेब्यू, 19 की उम्र में शादी, अंड’रव”र्ल्ड से रिश्ता जुड़ने के बाद छोड़ दिया देश, 30 साल बाद फिल्मी दुनिया में वापसी कर रही हैं सोनम खान

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में 90 के दशक में अंड’रव”र्ल्ड का काफी ज्यादा हस्ताक्षेप हुआ करता था और अंड’रव”र्ल्ड ने कई अभिनेत्रियों का जिंदगी भी खराब किया है. जी हां कुछ ऐसा ही बॉलीवुड में कभी बिकनी गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री सोनम खान के साथ हुआ था. एक समय बॉलीवुड में सोनम खान का नाम चलता था. हालांकि,  अंड’रव”र्ल्ड से सोनम का नाम जुड़ते ही इनका पूरा करियर खराब हो गया था.

19 साल की उम्र में किया था शादी

बिकनी गर्ल सोनम खान का जन्म 2 सितंबर 1972 को मुंबई में हुआ था. सोनम खान बचपन से ही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का सपना लेकर जी रही थी और यही कारण है कि 16 साल की उम्र में ही सोनम खान ने फिल्म विजय से डेब्यू कर लिया था. बात करें सोनम खान के पर्सनल लाइफ की तो सोनम खान ने अपने पर्सनल लाइफ में फिल्म त्रिदेव के निर्देशक राजीव के साथ शादी रचाई है. सोनम जब 19 साल की थी तभी उन्होंने राजीव के साथ अपनी शादी रचा ली थी. हालांकि, जब राजीव के ऊपर एक जानलेवा हमला हुआ तो सोनम और राजीव देश छोड़कर चले गए थे.

अबू सलेम के साथ जुड़ा था रिश्ता

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 90 के दशक में अबू सलेम बॉलीवुड में काफी ज्यादा हस्तक्षेप करते थे और इस दौरान अबू सलेम और सोनम खान के बीच एक रिश्ता जुड़ गया था और इस रिश्ते के वजह से ही सोनम खान ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया था और देश से बाहर चली गई थी. हालांकि, अब सोनम खान फिर से भारत वापस आ गई हैं.

30 साल बाद फिल्मी दुनिया में करने जा रही हैं वापसी

90 के दशक की बिकनी गर्ल कही जाने वाली सोनम खान एक बार फिर से भारत वापस आ चुकी है और सोनम खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने बताया कि वह कुल 30 साल बाद फिर से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करने जा रही हैं. इस इंटरव्यू के दौरान सोनम खान ने कहा कि मुझे मौका मिला तो मैं फिल्मों के साथ-साथ ओटीटी पर भी डेब्यू करूंगी. अब देखना यह होगा कि क्या 30 साल बाद भी सोनम खान को लोग इतना ही पसंद करते हैं जितना 90 के दशक में करते थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *